अलीगढ़, 18 अक्टूबर . अलीगढ़ में इस बार नुमाइश मैदान पर अस्थायी तौर पर बनाए गए पटाखा मार्केट में स्टार भारतीय क्रिकेटर ‘रिंकू सिंह’ समेत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीरें लगे पटाखों की धूम मची हुई है.
भले ही इस बार पटाखों की कीमतों में पहले के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है, लेकिन मार्केट में पटाखों की खरीदारी जारी है.
अलीगढ़ में इस बार स्थानीय प्रशासन ने पटाखे बेचने के लिए 250 अस्थाई लाइसेंस जारी किए हैं. बाजार में पटाखे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार भी आतिशबाजी बाजार में ग्रीन पटाखों की भरमार है, लेकिन सबसे अधिक मांग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम के पटाखे की है.
पटाखा विक्रेता सचिन सागर ने कहा, “हमारी भारतीय सेना ने Pakistanी सेना को धूल चटाई थी. इसी के सम्मान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से पटाखा मार्केट में लाया गया है, जिसकी शानदार डिमांड देखने को मिली है. इस पटाखे की कीमत 3,200 रुपये है, जिसमें 240 शॉट्स हैं.”
पटाखा विक्रेता अंकुश ने कहा, “भारतीय सेना ने Pakistan को युद्ध के मैदान पर धूल चटाई थी. इसी के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से पटाखा मार्केट में मौजूद है. रिंकू सिंह के नाम से भी पटाखे आए हैं. मेरे पास कई तरह के पटाखे हैं, जो इस बार लोगों का जमकर मनोरंजन करेंगे. इस बार कीमतों में मामूली-सा अंतर देखने को जरूर मिला है.”
पटाखे खरीदने पहुंचीं नव्या सक्सेना ने कहा, “मैंने अलग-अलग तरह के पटाखे लिए हैं. स्काई शॉट मुझे बेहद पसंद है. एहतियातन हमारी गाड़ियों को बहुत दूर खड़ा करवाया गया है. यहां के इंतजाम से हम काफी खुश हैं.”
खरीदारी के लिए पहुंचे संजू ने बताया, “मुझे स्काई शॉट पसंद है. इस बार मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘रिंकू सिंह’ नाम के पटाखे भी खरीदे हैं. इन पटाखों की गूंज Pakistan तक सुनाई देगी. इस बार की दिवाली, पिछली बार की दिवाली से भी शानदार रहेगी.”
–
आरएसजएसजी
You may also like
इमोशनल कर देगा आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गीत, हुआ रिलीज
कितने भी हमले कर लें, न बंगाल की जनता डरेगी और न भाजपा कार्यकर्ता: सांसद राजू बिस्ता
शराब के साथ चखने में भूलकर भी न खाएं ये` चीजें, नहीं तो होगा बुरा हाल, हर जगह होगी थू-थू……
दोहा वार्ता में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हुए पाकिस्तान-अफगानिस्तान
सनी देओल का जन्मदिन: गुंडों से भिड़ने की दिलचस्प कहानी