पटना, 12 मई . जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना लाया गया. जहां उनके पार्थिव शरीर पर कई दिग्गजों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बिहार के छपरा जिले के बहादुर जवान मोहम्मद इम्तियाज का शव इंडिगो के विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, शोक की लहर दौड़ गई. इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर मंत्री श्रवण कुमार, नितिन नवीन, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहे और उन्होंने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पूरा देश नमन कर रहा है. उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. पूरा बिहार और देश उनके परिवार के साथ खड़ा है.”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह आज गमगीन माहौल है और देश ने एक जवान को खोया है, पाकिस्तान को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा. पाकिस्तान के नापाक इरादे और आतंकियों को पालने, उसे पनाह देने के कारण ही हमारे देश का वीर जवान शहीद हो गया. देश इस शहीद जवान की शहादत को नहीं भूलेगा. सभी लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर इस शहादत को याद कर रहे हैं. वीर जवान के परिवार के साथ हम खड़े हैं.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि छपरा के इस लाल की शहादत को नमन करता हूं. हम पूरे बिहार के लोग संवेदना व्यक्त करते हैं. पटना एयरपोर्ट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रशासनिक अधिकारी और बीएसएफ के कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे. बिहार के लाल सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा पर आतंकवादियों के छक्के छुड़ा दिए थे.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
'…इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया भावुक पोस्ट
Virat Kohli ही नहीं, उनसे पहले इन 7 क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने LOC के पास पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट को किया ढेर, सेना ने पेश किये सबूत
जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस के लिए धमकी देने वाला पुलिस रिमांड पर, वीडियो में जानें व्यापारी को धमकाया था
जयपुर समेत 4 शहरों में सिर्फ 8 लाख में मकान देगा हाउसिंग बोर्ड, वीडियो में जानें 4 शहरों में हाउसिंग योजनाएं लॉन्च