नई दिल्ली, 21 मई . कांग्रेस नेताओं की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए जा रहे बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने बुधवार को तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र और डीएनए भारतीय सुरक्षा बलों का अपमान करने का है.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाचार एजेंसी से कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान के अंदर सबसे प्रसिद्ध पार्टी है. उन्हें समझ में आ गया कि भारत के अंदर पार्टी को जनसमर्थन नहीं मिल सकता, इसलिए राहुल गांधी अपने आका आसिफ मुनीर, शहबाज शरीफ और चीन के बैठे अपने हैंडलर से प्रेरणा ले रहे हैं. वह एक के बाद एक राष्ट्र विरोधी बयान या खुद दे रहे हैं या अपने नेताओं से दिलवा रहे हैं. ऐसे बयान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र और डीएनए हमारे सुरक्षाबलों को अपमानित करने का है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक या बालाकोट एयर स्ट्राइक के वक्त सवाल पूछने की बात हो या फिर अब चीन और पाकिस्तान का नैरेटिव आगे ले जाना हो. यह ऐसे समय में किया जा रहा है, जब पूरी दुनिया मान रही है कि हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर रावलपिंडी से लाहौर तक आतंक के ठिकानों को नष्ट कर रही है. यह इस बात को दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए प्रो-पाक है.”
उन्होंने कहा, “जहां एक ओर पूरा देश एक साथ खड़ा है, वहीं कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और चीन के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पाकिस्तानी कांग्रेस कर देना चाहिए, क्योंकि उनकी नीति और नियत प्रो-पाक है.”
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के पूरी दुनिया में भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को भेजने को ध्यान भटकाने वाला बताए जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जयराम रमेश वही बोल रहे हैं, जो राहुल गांधी बुलवाना चाह रहे हैं. जयराम रमेश सिर्फ चेहरा हैं और राहुल गांधी के शब्द हैं.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी इस बात से घबराए हुए हैं कि जब पूरी दुनिया में भारत का मान और सम्मान आगे बढ़ रहा है, तो उनके पास कोई मैकेनिज्म नहीं है कि भारत को कमजोर दिखाया जा सके. इसलिए वे वही सवाल पूछ रहे हैं, जो पाकिस्तान पूछ रहा है. पाकिस्तानी मीडिया में राहुल गांधी हीरो बने हुए हैं.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
PM Modi Bikaner Visit: राजस्थान में आज होगी तोहफों की बारिश, जानिए PM Modi की पूरी दिनचर्या और आयोजन का मिनट-टू-मिनट विवरण
Beekeeping Business : भारतीय किसानों की तरक्की देख हैरान बड़े कारोबारी
Video: हैवानियत! गर्लफ्रेंड के घर वालों ने बॉयफ्रेंड के कपड़े उतार डाला गर्म पानी, प्राइवेट पार्ट पर हथोड़े से किया वार, पेशाब पीने को भी किया मजबूर
गूगल I/O में पेश हुआ नया AI वीडियो जनरेटर: क्या बदल देगा फिल्म इंडस्ट्री?
सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब में हाजिर होने का आदेश, और बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला