वाराणसी, 28 सितंबर . शिव की नगरी काशी में Sunday को प्रशासन ने Police लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. इस दौरान 13 मकानों को गिराया गया, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का भी मकान शामिल है. इस दौरान तीन थानों की Police और आरएएफ मौके पर मौजूद रही.
कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके बीच में जो मकान आये थे, उनके मालिकों को प्रशासन की तरफ से पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है.
Sunday को सबसे पहले बुलडोजर ने कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ दी. इसके बाद दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. बुलडोजर ने हॉकी प्लेयर मोहम्मद शाहिद का भी मकान ढहा दिया. यह वही मोहम्मद शाहिद हैं, जिन्होंने 1980 के मास्को ओलंपिक में India को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
संदहा से कचहरी तक फोर लेन सड़क बनाई जा रही है. मुआवजा मिलने के बाद भी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया. लोगों की भीड़ देखते हुए प्रशासन ने 200 से अधिक Police के जवानों को तैनात किया था, जिससे स्थिति खराब न हो.
एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि जिसको पैसा दिया गया है, वहीं निर्माण गिराए जा रहे हैं. सभी को एक सप्ताह पहले ही कहा गया था कि आप लोग तोड़ दें नहीं तो हम लोगों को तोड़ना पड़ेगा. सबसे बात करने के बाद ही Sunday को मकान गिराए गए.
पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का मकान तोड़ने पर एडीएम ने कहा कि उनके मकान में नौ लोगों ने पैसा ले लिया है, जिन्होंने पैसा लिया है, उनका हिस्सा तोड़ा जा रहा है, बाकी लोगों को अभी छोड़ दिया गया है. हम लोग जब पैसा दे देंगे, उसके बाद ही मकान तोड़ा जाएगा.
एक महिला नाजनीन ने बताया कि हम लोगों के परिवार में कुछ लोगों ने पैसा ले लिया था, इस वजह से हम लोगों का मकान तोड़ा गया है. इस मकान से हमारी के यादें जुड़ी थीं.
–
एसएके/वीसी
You may also like
मुख्यमंत्री ने विजयादशमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं
मप्र के इंदौर में पाथ इंडिया समूह पर ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी
आशिकी के चक्कर में 17 साल` की` लड़की गई थी बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर` रहा नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
कहानी: रावण की नहीं थी सोने की` लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी