रांची, 16 अक्टूबर . Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने Thursday को इंडियन Police सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेले का उद्घाटन किया. रांची के जैप-1 मैदान, डोरंडा में आयोजित इस रंगारंग आयोजन में राज्य के Police अधिकारियों, उनके परिजनों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि इप्सोवा कोई नया नाम नहीं है, बल्कि यह संस्था वर्षों से समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों की सहायता में अग्रणी रही है. उन्होंने कहा, “यह संस्था Police अधिकारियों के परिजनों द्वारा संचालित है, जो न सिर्फ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं बल्कि राज्य में सेवा और संवेदनशीलता की मिसाल पेश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “आज जरूरत है कि समाज के हर जरूरतमंद को हम अपने साथ खड़ा करें. इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. यह सच्ची दिवाली होगी.”
तीन दिवसीय दिवाली मेले में सांस्कृतिक, कलात्मक और तकनीकी गतिविधियों का संगम देखने को मिल रहा है. उद्घाटन के बाद दिनभर स्थानीय कलाकारों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए, जबकि सिक्किम और Rajasthan के पारंपरिक नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे. म्यूजिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
मेले में लाइव पॉटरी मेकिंग, सोहराय पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग जैसी कलाएं भी प्रदर्शित की गईं. मेले का प्रमुख आकर्षण Police मॉडर्नाइजेशन स्टॉल हैं, जहां अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद, लैंडमाइन वाहन, एयरो मॉडलिंग और आर्चरी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस अनूठे मेल से न केवल मनोरंजन, बल्कि सुरक्षा और तकनीकी जागरूकता का भी संदेश प्रसारित किया जा रहा है.
मेले के उद्घाटन के मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन, Police महानिदेशक अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रिया दुबे, इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
दीपावली व छठ के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में 15 से 26 अक्टूबर तक पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध
मध्य प्रदेश खनन क्षेत्र सुधारों में बना अग्रणी राज्य
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक : दीपिका
मप्रः विभिन्न राज्यों के अफसरों ने देखा इंदौर का स्मार्ट मीटरीकरण
सिवनी: लखनवाड़ा थाने के एएसआई नानकराम पाल निलंबित