अगली ख़बर
Newszop

लगातार छह सत्रों की कमजोरी के बाद सोने में लौटी तेजी, कीमत 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

Send Push

New Delhi, 29 अक्टूबर . लगातार छह कारोबारी सत्रों की मंदी के बाद सोने ने फिर वापसी की है और कीमतों में करीब 2,600 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,20,628 रुपए पर पहुंच गई है. इससे पहले Tuesday को सोने की कीमत 1,18,043 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 24 कैरेट के सोने की कीमत में 24 घंटों में 2,585 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,10,495 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,08,127 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 90,471 रुपए हो गया है, जो कि पहले 88,532 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी गई. चांदी का दाम 4,737 रुपए बढ़कर 1,46,633 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,41,896 रुपए प्रति किलो था.

वायदा के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. खबर लिखे जाने तक, एमसीएक्स सोने का 05 दिसंबर 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,20,987 रुपए और चांदी का 05 दिसंबर 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,46,600 रुपए पर था.

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा है कि एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में दिन के दौरान तेजी देखने को मिली है. इसकी वजह पिछले हफ्ते हुई बड़ी गिरावट के बाद शॉर्ट कवरिंग और देर रात होने वाली अमेरिकी फेड की बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंक की कटौती की संभावना है. आने वाले समय में सोने 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से 1.24 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. कॉमेक्स पर सोने का दाम 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,023 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 48.14 डॉलर प्रति औंस पर था.

एबीएस/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें