New Delhi, 12 नवंबर . लाल किला के पास Monday शाम हुए विस्फोट के बाद जांच एजेंसियां आसपास के इलाकों में बिखरे पार्टिकल्स जुटा रही हैं. हर छोटी से छोटी जानकारी जांच को आगे बढ़ाने और दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकती है. ऐहतियात के लिए Wednesday को लाजपतराय मार्केट बंद है. यह मार्केट विस्फोट वाले स्थान से कुछ ही कदमों की दूरी पर है.
यहां के व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने Police प्रशासन के निर्देश पर Wednesday को भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया. दरअसल, यह इलाका विस्फोट वाले स्थान के सबसे नजदीक है, इसलिए कई पार्टिकल्स यहां मौजूद दुकानों के ऊपर व आसपास गिरे हैं. Police व जांच एजेंसियां इन्हें एकत्र कर रही हैं. वहीं, लालकिला का मेट्रो स्टेशन भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद है.
दरअसल ज्यादा लोगों की आवाजाही से यहां मौजूद सबूत नष्ट हो सकते हैं और मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम का काम प्रभावित हो सकता है. इसलिए लाल किले के सामने वाला मुख्य मार्ग फिलहाल बंद है. घटनास्थल पर दोनों ओर से आने वाली सड़क को बंद रखा गया है. लाल किले के अंदर जाने वाली सड़क भी फिलहाल बंद है.
Police, फॉरेंसिक टीम एवं अन्य जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं. यहां अभी भी विस्फोट से जुड़ी हर बारीक से बारीक जानकारी एकत्र की जा रही है. लालकिले के सामने स्थित चांदनी चौक का मुख्य बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला है. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहकों की संख्या बेहद कम है.
चांदनी चौक में कई थोक बाजार हैं, जहां खरीदारी के लिए दिल्ली समेत पूरे देश से व्यवसायी आते हैं. विस्फोट के बाद फिलहाल यहां खरीदारों की आवाजाही सीमित हो गई है. ओल्ड लाजपत राय मार्केट की सेंट्रल रेडियो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन (क्रेमा) का कहना है कि उन्होंने अपने दुकानदार साथियों की मदद से सभी मैन्युफैक्चरर्स, ग्राहकों और स्टाफ को बाजार बंद होने की सूचना दी है. ऐसा इसलिए किया गया है कि विभिन्न जांच एजेंसियां इस पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं.
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद अन्य बाजार अब पूरी तरह खुलने लगे हैं. इनमें देश की सबसे बड़ी मेडिसिन मार्केट भागीरथ पैलेस भी शामिल है. यह मार्केट Wednesday को सामान्य दिनों की तरह खुला. Wednesday दोपहर होते-होते लाजपत राय मार्केट के पिछली ओर स्थित अधिकांश दुकानें भी खुलने लगीं, जहां लोगों की आवाजाही भी रही.
–
जीसीबी/एसके/वीसी
You may also like

'बिग बॉस 19' में रसोई से शुरू हुआ घमासान, अशनूर और मालती की तीखी नोकझोंक ने मचाया हंगामा

Exit Poll 2025: PK की मेहनत बेअसर? वोट शेयर में तीसरा स्थान, पर सीटों में फिसड्डी; क्या बिहार ने 'नए विचार' को नकारा?

NIT Warangal की ओर से GATE 2026 के लिए मुफ्त कोचिंग का अवसर

बुरी खबर: दिल्ली में घूम रही विस्फोटक से भरी एक और कार, अलर्ट जारी!

राष्ट्रीय जल पुरस्कार: पश्चिम बंगाल के दो संस्थानों को मिला सम्मान, सीएम ममता बनर्जी ने बताया गौरव का क्षण




