मोगा, 11 जुलाई . शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने Friday को मोगा में आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की. मोगा जिले के चारों हलकों से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुखबीर ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखा हमला बोला और पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर Chief Minister भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “पंजाब में आम आदमी की सरकार नहीं, बल्कि केजरीवाल और भगवंत मान की गुंडागर्दी की सरकार चल रही है. मोगा में दिन-दिहाड़े एक डॉक्टर को गोली मार दी गई, अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या कर दी गई. व्यापारी वर्ग पर आए दिन हमले हो रहे हैं. पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार के शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जबकि आम जनता और व्यापारी डर के साये में जी रहे हैं.
उन्होंने दिल्ली से आए नेताओं पर भी निशाना साधा. सुखबीर ने कहा, “दिल्ली के हारे हुए मंत्रियों को पंजाब में लाकर यहां की जमीनों पर कब्जे की साजिश रची जा रही है. लेकिन शिरोमणि अकाली दल इसका पुरजोर विरोध करेगी. हम पंजाब की जमीन को किसी भी कीमत पर दिल्ली के हाथों में नहीं जाने देंगे. हम कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इस साजिश को नाकाम करने की अपील करते हैं.”
सुखबीर सिंह बादल ने साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल की जीत का दावा करते हुए कहा, “पंजाब की जनता आप सरकार की नाकामियों से त्रस्त है. 2027 में शिरोमणि अकाली दल पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा. मैं कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कसने और गांव-गांव जाकर लोगों से जुड़ने की अपील करता हूं. कार्यकर्ता संगठित होकर जनता के बीच जाकर आप सरकार की विफलताओं को उजागर करने का काम करें. हमारी पार्टी पंजाब के हितों की रक्षा के लिए और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.”
बेअदबी के मुद्दे पर भी सुखबीर सिंह बादल ने आप सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “बेअदबी पर सबसे पहले सख्त कानून शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने बनाया था. लेकिन मौजूदा सरकार दोषियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ ड्रामा कर रही है.”
–
एकेएस/डीएससी
The post पंजाब: सुखबीर सिंह बादल की हुंकार, ‘2027 विधानसभा चुनाव में अकाली दल की बनेगी सरकार’ first appeared on indias news.
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '