मुजफ्फरपुर, 16 सितंबर . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने Tuesday को मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार में पेपर लीक और छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाली Government है. उन्होंने कहा कि अब लोग नीतीश कुमार से पैसा नहीं, बल्कि उनकी कुर्सी खाली करना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं.
बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में Tuesday को प्रशांत किशोर सकरा विधानसभा में पहुंचे. श्री बलिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए Prime Minister Narendra Modi, सीएम नीतीश कुमार और BJP MP संजय जायसवाल पर जुबानी हमला किया.
प्रशांत किशोर ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित निर्णय को लेकर Chief Minister नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वोट लेने के लिए जिन युवाओं पर लाठी चलवाते हैं, उनको लोन देने की बात करते हैं. एक तरफ लोन देते हैं, दूसरी ओर पेपर लीक भी करा देते हैं. यह पेपर लीक कराने वाली, नौकरी बेचने वाली और युवाओं पर लाठी चलाने वाली Government है.
Prime Minister मोदी के हालिया पूर्णिया दौरे पर सवाल उठाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में चुनाव है तो Prime Minister मोदी आएंगे ही. अपनी बात कहेंगे, देश-दुनिया में क्या हो रहा है, वो कहेंगे. राहुल गांधी को गाली देंगे. लेकिन यह नहीं बताएंगे कि बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी. मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री कब लगेगी और यहां के युवाओं को सूरत में मजदूरी करने क्यों जाना पड़ता है?
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए BJP MP संजय जायसवाल पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल को देश में कोई जानता नहीं था. मेरा नाम ले रहे हैं, तब खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि संजय जायसवाल ने मुझे जेल भेजवाने की बात कही है. बिहार और दिल्ली में उनकी पार्टी की Government है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हम यहीं आपके सामने हैं, हिम्मत है तो वे मुझे जेल में डाल दें.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
रोहित शर्मा ने कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोल दी ये बड़ी बात
वन्यजीव संरक्षण में भारत की ऐतिहासिक प्रगति, प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना
'महाभारत' का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर रिलीज होगा
ऋषभ शेट्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की मुलाकात, कांतारा चैप्टर-1 की सफलता पर मिली बधाई