Bhopal , 11 जुलाई . मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर समाज में झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ चलाती है, जिसका काम भ्रामक खबरें फैलाना है.
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुई First Information Report पर कहा, “कांग्रेस नेता लगातार समाज में झूठी बातें फैलाने की कोशिश करते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) तो एक ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ भी चलाती है, जो पूरी तरह से सनसनीखेज और भ्रामक खबरें फैलाने पर केंद्रित है. मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वे करमचंद बनकर जनता के बीच सनसनीखेज खबर फैलाते हैं तो इसका उन्हें नुकसान होगा.”
कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाती है, लेकिन केवल तब जब वे हार रहे होते हैं. जब वे जीतते हैं, तो सब ठीक होता है. शिकायत करने के बजाय, उन्हें लोगों के पास जाना चाहिए, उनका विश्वास हासिल करना चाहिए और फिर राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. चुनाव आयोग एक संवैधानिक और निष्पक्ष संस्था है, जिसने लगातार निष्पक्ष चुनाव कराए हैं. लेकिन, कांग्रेस बार-बार हर संस्था को बदनाम करने और दबाव बनाने की कोशिश करती है, जो केवल उनकी पराजयवादी मानसिकता को दर्शाता है.”
कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण के सवाल पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, “कांग्रेस नेतृत्व को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है. सवाल यह है कि कांग्रेस के विधायकों को प्रशिक्षण कौन देगा, जब नेता ही अप्रशिक्षित हैं? क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रशिक्षण किसी ने देखा है? पहले खुद को प्रशिक्षण देना होता है, तभी आप दूसरों को प्रशिक्षण दे सकते हो. कांग्रेस और उनके नेता घोर अनुशासनहीनता में काम करते हैं. उनसे प्रशिक्षण और अनुशासन की उम्मीद रखना अपना समय बर्बाद करने जैसा है.”
–
एफएम/
The post कांग्रेस भ्रामक खबरें फैलाने के लिए ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ चलाती है : विश्वास सारंग first appeared on indias news.
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार, सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान '
जन सुरक्षा विधेयक का नाम बदलकर भाजपा सुरक्षा बिल कर देना चाहिए : उद्धव ठाकरे
डीआरडीओ-वायुसेना ने किया 'अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश '
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई '