अमृतसर, 3 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ Wednesday को राहत सामग्री को लेकर अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हुए. हालांकि, उन्होंने पंजाब सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए.
तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का आपदा को लाने में रोल है. नहर-नालों के न किनारे पक्के कराए और न ही उनकी मरम्मत कराई. आम आदमी पार्टी की सरकार की शह पर अवैध खनन चला, जिसका परिणाम पूरा पंजाब भुगत रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में सरकार को जो उपाय करने चाहिए थे, सरकार उसमें विफल रही है.
भाजपा नेता ने कहा, “पंजाब सरकार के मंत्री ने सदन में खड़े होकर बयान दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरे इंतजाम हैं और कई सौ करोड़ रुपए खर्च की बात कही.” तरुण चुघ ने सवाल उठाए कि वह पैसा कहां खर्च हुआ है, क्योंकि पंजाब में कहीं पानी नहीं रुक रहा है. उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए फिर कहा कि पंजाब सरकार फेल हुई है.
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों की प्रशंसा करते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “सुरक्षाबल, पुलिस, सेना और एनडीआरएफ का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने आपदा में करीब 11 हजार लोगों को पानी के अंदर से निकाला. क्षेत्र के अस्पताल, समाजसेवी संस्था, गुरुद्वारे और मंदिरों का भी धन्यवाद करता हूं, जो लगातार आपदा से जूझ रही जनता के साथ खड़े हैं. लोगों तक खाना-पीना पहुंचाया जा रहा है.”
उन्होंने बताया कि हम अजनाला में लोगों के लिए खाने-पीने के सामान और दवाइयों समेत जरूरी सामग्री लेकर जा रहे हैं.
इस दौरान, केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “Prime Minister मोदी ने पंजाब के राज्यपाल और Chief Minister से बात की. पंजाब सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समीक्षा की है. केंद्र की तरफ से राज्य को पूरी मदद मिल रही है.”
चुघ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के ऊपर भयंकर आपदा है. पूरा पंजाब आपदा से लड़ने के लिए एकजुट होकर आए.
–
डीसीएच/
You may also like
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
MP: दुष्कर्मी के घर भेजी थी पीड़िता, जेल से वापस आकर फिर रेप किया, CWC अध्यक्ष, DPO सहित 11 पर एफआईआर