New Delhi, 19 सितंबर . India में ऑस्ट्रिया की राजदूत कैथरीना वीजर ने Friday को कहा कि कई कंपनियों ने India में अपनी प्रोडक्शन लाइनें और प्रोडक्शन साइट्स स्थापित करना शुरू कर दिया है, जिसमें ऑस्ट्रियाई कंपनियां भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इससे दोनों ही देशों को मदद मिलेगी क्योंकि अगर India में काम करने वाली ऑस्ट्रियाई कंपनियां भारतीय कंपनियों और श्रमिकों के सहयोग से India में अच्छा कारोबार करेंगी तो इससे ऑस्ट्रियाई मूल कंपनी को भी मदद मिलेगी.”
वीजर से सवाल पूछा गया कि मेक इन इंडिया ऑस्ट्रिया के व्यापारिक माहौल में कैसे मदद करेगा, इस पर उन्होंने कहा, “हमारा वर्तमान बिजनेस इकोसिस्टम और हमारी अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति ऐसी है कि सहयोग करने से दोनों देशों को लाभ होगा. India को उच्च-तकनीकी गुणवत्ता, उच्च-तकनीकी उत्पादों और तकनीक की आवश्यकता है और ऑस्ट्रिया को मजदूरों और मार्केट की तलाश है और इन्हें एक साथ लाने से हम सभी को लाभ होगा. इसका अर्थ यह भी है कि हम न केवल India में कुछ उत्पादों का आयात करेंगे, बल्कि India में उनका निर्माण भी करेंगे.”
ऑस्ट्रिया और India के बीच द्विपक्षीय संभावनाओं को लेकर वीजर ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रिया और India के बीच जुड़ाव वास्तव में बढ़ा है और सभी क्षेत्रों में बहुत ही गतिशील तरीके से तेजी से बढ़ा है. उच्चतम स्तर पर Political जुड़ाव काफी बढ़ा है, जैसे कि Prime Minister मोदी की ऑस्ट्रिया की हालिया यात्रा इसका उदाहरण है.”
पीएम मोदी बीते वर्ष जुलाई में ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर थे. पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद खास थी, क्योंकि 41 वर्ष बाद कोई भारतीय पीएम ऑस्ट्रिया के दौरे पर पहुंचे थे. Prime Minister मोदी की वियना यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौते किए गए.
पीएम मोदी को लेकर कैथरीना वीजर ने कहा कि उनका नेतृत्व निश्चित रूप से प्रभावशाली है. India जितने बड़े देश का कोई भी लीडर एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली व्यक्ति ही होगा.
वीजर ने कहा, “मैं कहूंगी कि उनकी वैश्विक पहुंच और दुनिया के दूसरे देशों के साथ उनका जुड़ाव प्रभावशाली है, जिसमें ऑस्टिया भी शामिल है. उनके इस जुड़ाव के लिए हम बहुत आभारी हैं और बहुत खुश हैं.”
–
एसकेटी/
You may also like
मप्रः गाजिय़ाबाद के उच्च स्तरीय दल ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग
भारतीय संस्कृति के दिव्य ऋषि हैं महर्षि वाल्मीकि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Taurus Horoscope: 7 अक्टूबर को वृश्चिक के लिए क्या खास?
भारत और कतर के बीच मुक्त व्यापार समझौते की संभावना, केंद्रीय मंत्री गोयल का बयान
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की