New Delhi, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न हो चुका है और अब 14 नवंबर को इंतजार है जब परिणाम घोषित किया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं और अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी का अनुमान जताया गया है. महागठबंधन को बहुमत नहीं मिल रहा है.
एग्जिट पोल को लेकर जहां एनडीए गदगद है तो वहीं महागठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि एग्जिट पोल 14 नवंबर को झूठे साबित होंगे.
एग्जिट पोल को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भरोसा जताया है कि बिहार में एनडीए Government वापसी कर रही है.
Wednesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि दोगुनी गति से बढ़ेगा बिहार. नया विकास बनेगा आधार. हर सर्वे की है यही पुकार फिर आ रही एनडीए Government.
उन्होंने लिखा कि एक्जिट पोल के नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं, बिहार ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिरता पर भरोसा जताया है. जनता ने अपने विश्वास की मुहर एक बार फिर लगा दी है और प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए Government की वापसी तय है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के मतदाताओं के रिकॉर्ड वोटिंग ने साफ कर दिया, विकास चाहिए, सुशासन चाहिए, सिर्फ और सिर्फ एनडीए चाहिए.
बिहार भाजपा की ओर से एक्स पोस्ट में लिखा गया कि धन्यवाद बिहार. एनडीए कार्यकर्ताओं की निष्ठा, मतदाताओं का विश्वास, जीविका दीदियों की भागीदारी और युवाओं की ऊर्जा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ऐतिहासिक बनाया है. आप सभी का हृदय से धन्यवाद.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए गए. 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ. 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान कराया गया है. बिहार के इस विधानसभा चुनाव में खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

काजोल बोलीं- शादी की 'एक्सपायरी डेट' होनी चाहिए! सुनकर ट्विंकल के उड़े तोते, कहा- मैरेज है, वॉशिंग मशीन नहीं

Delhi Blast: भूटान से लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, शाम 5 बजे करने जा रहे CCS और कैबिनेट की बैठक

नक्सल इलाके में कार की 'सीक्रेट' सीट के नीचे नोटों का ढेर, गिनते में छूटे पसीने, घंटों से गिन रहीं बैंक और पुलिस

डीजे में डांस करते समय लगा धक्का तो युवक ने दूल्हे को चाकुओं से गोदा, ड्रोन कैमरे ने आरोपी का दो किलोमीटर तक किया पीछा

Mumbai Water Cut: मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत




