वाराणसी, 12 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव Sunday को उत्तर प्रदेश के वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में Samajwadi Party के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने भाजपा Government पर निशाना साधते हुए कहा कि 2027 में भाजपा उत्तर प्रदेश से साफ होने जा रही है.
Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से अब भाजपा साफ होने जा रही है. भाजपा राज में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 2027 में फिर से Samajwadi Party की Government बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि वाराणसी गंगा जमुनी तहजीब का शहर है. यहां की धुन पूरे देश में जानी जाती है. इस समय का शासन और प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश में आपस में भाईचारा नहीं दिख रहा है. जिस तरह से इनको आपस में लड़ाया जा रहा है, यह देश और प्रदेश के लिए ठीक नहीं है. देश की जनता अब भाजपा की सच्चाई जान चुकी है. इसका जवाब भाजपा को मिलेगा.
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती भाजपा के इशारे पर चल रही है, यह सबको पता है. Samajwadi Party ने चुनाव से पहले जो वादे किए हैं, एक-एक वादा पूरा किया है. भाजपा के समय में कितने वादे किए गए? अभी तक वादे पूरे नहीं हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे. अच्छे दिन कहीं दिख रहे हैं; गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है.
GST के कम होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता को टैक्स के माध्यम से किस तरह से लूटा गया है. अब चुनाव आया है तो वे दिखा रहे हैं कि थोड़ा सा टैक्स कम कर देंगे.
सपा नेता आजम खान को सुरक्षा मिलने पर शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान तो Samajwadi Party के संस्थापक रहे हैं, उनके आने से मजबूती और मिलेगी. वे सीनियर लीडर हैं, सुरक्षा उनको मिलनी चाहिए. उनको सुरक्षा की जरूरत थी, सुरक्षा मिल गई तो कौन सी बड़ी बात है.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते 4 ट्रेन निरस्त, 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
मुख्यमंत्री भावांतर योजना: उज्जैन में किसानों ने निकाली धन्यवाद रैली
क्रिकेटर सूर्यकुमार ने किए महाकाल दर्शन
एमपी ट्रैवल मार्ट में हुई बी2बी बैठकें, देश-विदेश के पर्यटन निवेशक व टूर ऑपरेटर हुए शामिल
सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से उन्हें सशक्त और सबल बनायाः राज्यपाल पटेल