Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात, संगठन को लेकर हुई चर्चा

Send Push

New Delhi, 12 जुलाई . मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल Saturday को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास पर भेंट की.

इस अवसर पर हेमंत खंडेलवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच संगठनात्मक विषयों, पार्टी के कार्यक्रम, पार्टी की आगामी रणनीति और लक्ष्यों को लेकर आत्मीय व सार्थक संवाद हुआ.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने निवास पर पहुंचे भाजपा नेता हेमंत खंडेलवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी संभालने पर अपनी शुभकामनाएं दीं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास पर हुई यह बैठक लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखने, बूथ स्तर तक संवाद की रणनीतियां बनाने और संगठन तथा सरकार के बीच समन्वय को और अधिक सशक्त करने जैसे विषयों पर तार्किक और गहन मंथन हुआ.

इसके साथ ही, आगामी समय में पार्टी की नीति-निर्माण प्रक्रिया में युवाओं, महिलाओं, आदिवासी समाज और किसान समुदाय की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की इस भेंट के माध्यम से यह स्पष्ट है कि भाजपा का केंद्रीय और राज्य नेतृत्व मिलकर प्रदेश में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज दिल्ली स्थित अपने निवास पर मध्य प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से सौजन्य भेंट हुई. इस दौरान उनसे संगठन से जुड़े विषयों पर आत्मीय बातचीत हुई. हेमंत जी के रूप में प्रदेश संगठन को एक मजबूत और अनुभवशील नेतृत्व मिला है. मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.”

एबीएम/डीएससी

The post मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात, संगठन को लेकर हुई चर्चा first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now