देहरादून, 28 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने नए GST सुधार के बारे में बात की और इसे एक बड़ी बचत बताया. उन्होंने राज्य के विकास और प्रगति पर भी प्रकाश डाला.
स्वदेशी अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर India का संकल्प है. पीएम मोदी ने देश के सामने 2047 तक विकसित India का संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए हमें भी अपना योगदान देना होगा. GST रिफॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि सभी वर्गों में खुशी की लहर है. सभी ने GST के स्लैब में आई कमी को सराहा है. इससे सभी वर्गों को लाभ पहुंचा.
सीएम ने बताया कि उन्होंने देहरादून में स्थानीय व्यापारियों और आमजन के साथ GST की घटी दरों के संबंध में संवाद किया. इस दौरान उनसे दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की. उत्तराखंड में पेपर लीक पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक की एसआईटी जांच की जा रही है. हम छात्रहित में सही निर्णय ले रहे हैं. दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता से लेकर मीडिया जगत तक, सभी इस तथ्य के साक्षी हैं कि हमारी Government ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर 100 से अधिक नकलची माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा है और योग्यता व प्रतिभा के आधार पर 25,000 से अधिक युवाओं को Governmentी नौकरी दी है. हम गरीब माता-पिता के बेटे-बेटियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
पेपर लीक प्रकरण की जांच जारी है. जांच के तथ्यों के आधार पर हम छात्रों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे.
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ, कदाचार मुक्त हों, ताकि प्रतिभाशाली और सक्षम छात्र, विशेष रूप से गरीब माता-पिता के बेटे और बेटियों का चयन पूरी तरह से उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर हो. यह हमारा संकल्प है.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
Entertainment News- रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं है आपने, आइए जानते हैं इनके बारे में
Health Tips- रस्सी कूदने से स्वास्थ्य के मिलते हैं ये फायदे, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- खाना खाने के बाद हरी इलायची खाने से मिलते है ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
क्या है ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की नई योजना
अक्टूबर 2025 में धूम मचाने आ रहे Vivo X300 Pro, OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे धमाकेदार स्मार्टफोन