अहमदाबाद, 12 मई . गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस की अपराध शाखा ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला साल 2014 से अवैध रूप से देश में रह रही थी. मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली महिला ने फर्जी दस्तावेज जमा करके भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी के आधार पर प्रारंभिक जांच की गई. जांच में पता चला कि महिला ने गलत पहचान देकर अपना आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज बनवाए हैं. पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए संदिग्ध द्वारा भरे गए फॉर्म के विवरण के आधार पर महिला की जांच की कार्रवाई की गई.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी महिला साल 2017 से 2021 तक छह बार पते बदले जो गुजरात और महाराष्ट्र के थे. उससे आगे पूछताछ की गई और उसके अपराध के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही अदालत ने उसे 16 मई तक रिमांड पर भेज दिया है.
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भारत पटेल ने बताया कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा कई महीने से अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान जानकारी मिली कि एक बांग्लादेशी महिला ने भारत का नागरिक होने का दावा किया है. उसके पास भारत में रहने के सभी दस्तावेज हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि महिला 2014 में बांग्लादेश से भारत आई है. शुरुआत में वह मुंबई में रुकी थी और साल 2016 में अहमदाबाद आई. शुरुआत में उसने अपना आधार कार्ड बनवाया था. रेंट एग्रीमेंट के आधार पर पासपोर्ट बनवा लिया. इस पासपोर्ट से वह बांग्लादेश के साथ-साथ सऊदी अरब और दक्षिण एशियाई देशों में भी गई. पुलिस के छापे के दौरान कई देशों की करंसी बरामद हुई है. महिला के सोशल मीडिया अकाउंट बांग्लादेशी हैं. महिला का परिवार बांग्लादेश में रहता है. महिला के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद रोहित और विराट की किस्मत तय हो गई थी तय, गंभीर चाहते थे नए चेहरे...
शतावरी: औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटी के फायदे और सेवन विधि
नॉर्वे की टॉप-5 सस्ती यूनिवर्सिटीज, जहां कम फीस में कर सकते हैं पढ़ाई, देखें लिस्ट
भगवान शिव स्वयं करते हैं उनकी रक्षा, घर से भागे प्रेमी जोड़ों को मिलती है इस मंदिर में शरण
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर चर्चा