अगली ख़बर
Newszop

चीन महिला सशक्तीकरण और समानता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है : डोमिनिका की राष्ट्रपति

Send Push

बीजिंग, 16 अक्टूबर . वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन आईं डोमिनिका की President सिल्वेनी बर्टन ने पेइचिंग में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के ‘उच्च स्तरीय इंटरव्यू’ कार्यक्रम को एक विशेष साक्षात्कार दिया.

जब सीएमजी की संवाददाता ने पूछा कि आपने इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में चीनी President शी चिनफिंग का मुख्य भाषण सुना. शी ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास में तेजी लाने के लिए चार सुझाव दिए. आपके क्या विचार हैं? President शी के भाषण के किस अंश ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया?

डोमिनिकन President सिल्वेनी बर्टन ने कहा कि वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन में President शी चिनफिंग द्वारा दिए गए मुख्य भाषण ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास की नई प्रक्रिया को गति देने में नई प्रेरणा दी है. डोमिनिका विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को लगातार मजबूत करने को तैयार है. वर्ष 1995 में पेइचिंग घोषणापत्र और कार्रवाई योजना को अपनाए हुए 30 वर्ष हो चुके हैं. हम वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन के लिए पेइचिंग में पुनः आकर प्रसन्न हैं, जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

सिल्वेनी बर्टन के अनुसार President शी को केवल दिखावटी बातें ही नहीं, बल्कि वैश्विक लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए संसाधनों का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सुनना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि कई छोटे द्वीपीय विकासशील देशों में संसाधन सीमित हैं, इस वजह से हम जो कर सकते हैं, वह सीमित हो जाता है. मैं President शी को यह कहते हुए सुनकर प्रभावित हुई कि चीन वास्तविक परिस्थितियों के आधार पर महिला सशक्तीकरण और समानता को समर्थन देने के लिए संसाधन उपलब्ध कराएगा. हम चीन के साथ सहयोग करने और चीनी कंपनियों को डोमिनिका में व्यापार करने और आर्थिक गतिविधियां चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध एक नए स्तर पर पहुंच जाएंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें