मुंबई, 21 जून . भावना पांडे के जन्मदिन पर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उन्हें प्यार से अपनी मां को ‘जुड़वा’ कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी पत्नी को ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान’ बताया.
अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर बचपन की थ्रोबैक वीडियो शेयर की, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे मम्मा, अपना सारा मस्ती भरा अंदाज मुझे पास करने के लिए धन्यवाद.” दूसरी स्टोरी में उन्होंने अपनी मां के साथ बचपन की फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
वहीं चंकी पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर अपनी और अपनी पत्नी की फोटो शेयर करते लिखा, “दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्स, भावना पांडेय को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
चंकी पांडेय इन दिनों अपनी पत्नी भावना और उनकी सहेली महीप कपूर और संजय कपूर के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं.
हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में छुट्टियों का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें चारों मिलकर टुकटुक की सवारी का आनंद लेते हुए दिखे.
बता दें कि टुकटुक थाईलैंड का ऑटो जैसा दिखने वाला स्थानीय वाहन है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चंकी ने कैप्शन में लिखा, ‘चिवा सोम हुआ हिन (रिजॉर्ट) से एक गाता हुआ टुकटुक.”
अगर बात करें पिता-बेटी के वर्क फ्रंट की तो अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं, वहीं निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत किया जा रहा है. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वहीं, चंकी को हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रणजीत, सौंदर्या शर्मा जैसी बड़ी स्टारकास्ट है. तरुण मनसुखानी की निर्देशित यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
–
एनएस/केआर
You may also like
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैंˈ अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसेˈ झूठ हो जाएं सतर्क आप भी
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्टˈ में दी ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलासˈ जूस रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
Aaj Ka Ank Jyotish 14 August 2025 : मूलांक 1 के आय में होगी वृद्धि, मूलांक 5 को होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल