New Delhi, 13 जुलाई . सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के सहयोग से Sunday को ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर ‘द ग्रेट खली’ भी पहुंचे. खली का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को फिट रहने का मोटिवेशन मिलता है.
दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने से कहा, “यहां युवाओं को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा. इस तरह की एक्टिविटी से हमारे युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का सपना भारतीयों को फिट रखना है.”
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ने कहा, “लोग Sunday को सोने का दिन मानते हैं. वह इस दिन देर तक सोते हैं, लेकिन अगर आप सुबह जल्दी उठकर वॉक, जिम या फिर साइकिलिंग करेंगे, तो पूरे दिन ऊर्जा महसूस होती है. अगर Sunday के दिन सोते ही रहेंगे, तो आप थकान महसूस करेंगे.”
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, “मैं युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दूंगा. इससे न सिर्फ शरीर खराब होता है, बल्कि परिवार भी तबाह होता है. समाज का माहौल भी खराब होता है. अगर आपको नशा करना है, तो स्पोर्ट्स का नशा करो.”
गुरुग्राम में 10 जुलाई को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता ने कर दी. द ग्रेट खली ने इस तरह की घटना को बेहद दुखद बताया है. उनका कहना है कि इस तरह की घटना फिर से नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात करते हैं, लेकिन यह घटना बेहद अफसोसजनक है.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 31वें संस्करण को करीब 6 हजार स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के पिछले संस्करणों में सशस्त्र बलों से लेकर सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स और डाकियों के समर्थन को सम्मान दिया गया. इस बार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के माध्यम से कॉर्पोरेट साझेदारी पर जोर दिया गया है.
–
आरएसजी
The post फिट इंडिया : संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे ‘द ग्रेट खली’ first appeared on indias news.
You may also like
सेनाध्यक्ष ने की नव नियुक्त कमांड सूबेदार मेजर्स के साथ बातचीत
चीन में 750 केवी अल्ट्रा-हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन रिंग नेटवर्क का निर्माण पूरा
पीएलआई स्कीम में इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा उद्योग को मिला 70 प्रतिशत से ज्यादा फंड
चीन का पहला आदिम गुरुत्वाकर्षण तरंग संसूचन प्रयोग का पहला चरण पूरा
प्रक्षेपण के लिए तैयार, थ्येनचो-9 ने पूर्ण-क्षेत्रीय संयुक्त प्रशिक्षण पूरा किया