ढाका, 25 जुलाई . बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने Thursday को कहा कि अंतरिम सरकार हमेशा भारत के साथ आपसी सम्मान और समानता के आधार पर अच्छे संबंध चाहती है.
मोहम्मद तौहीद हुसैन ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भारत की मेडिकल टीम के बांग्लादेश में आने को दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों का सकारात्मक संकेत मानते हैं?
बांग्लादेश के ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “हम शुरू से ही यही चाहते थे. हमने हमेशा कहा है कि हम भारत के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते चाहते हैं. हमारा रुख वही है. अंतरिम सरकार में किसी ने भी कभी यह नहीं कहा कि वे भारत के साथ अच्छे संबंध नहीं चाहते.”
दरअसल, भारत से विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम Wednesday रात ही ढाका पहुंची थी, जो विमान हादसे में घायल लोगों का इलाज कर रही है. यह टीम दिल्ली के राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पतालों से आई है, जिसमें बर्न और प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ शामिल हैं. इस टीम ने Thursday सुबह से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
भारतीय डॉक्टरों की यह टीम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बाद ढाका पहुंची है. पीएम मोदी ने विमान हादसे के बाद बांग्लादेश को हर संभव मदद का वादा किया था.
टीम में शामिल डॉक्टर मरीजों की स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर भारत में विशेष इलाज की सलाह देंगे. अगर जरूरत हुई तो और मेडिकल टीमें भी आ सकती हैं.
बता दें कि 21 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने ढाका में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था.
इससे पहले, भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को पत्र लिखकर पूछा था कि घायलों के लिए भारत में कोई विशेष चिकित्सा सहायता की जरूरत है या नहीं. उच्चायोग ने Tuesday को कहा कि वे हर जरूरी सहायता प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा था, “भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हरसंभव सहायता के लिए तैयार है.”
–
एफएम/केआर
The post भारत से अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश, विदेशी सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन बोले, ‘आपसी सम्मान आधार’ appeared first on indias news.
You may also like
गाजियाबाद के इस इलाके में रहने वाले 45 हजार लोगों के लिए गुड न्यूज, हाउस टैक्स में 50% की छूट
इस साल आ रही 3 नई SUVs, जानें Maruti, Hyundai और Tata की नई गाड़ियों में क्या होगा खास
छात्रों की आत्महत्या सिस्टम की विफलता... पेरेंट्स से लेकर कोचिंग सेंटर्स की आंखें खोलने वाली हैं सुप्रीम कोर्ट की ये बातें
झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवार को सरकार देगी आर्थिक मदद, शिक्षा मंत्री ने किया इतने लाख मुआवजे का एलान
कौन है मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता? लखनऊ हाई कोर्ट ने दे दी बड़ी राहत, कमिश्नर को जारी किया ये निर्देश