नोएडा, 18 जुलाई . नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में दो लोगों में जमकर मारपीट हुई और दोनों ने एक दूसरे पर चाकुओं से वार किए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना Thursday रात की है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना Thursday की रात करीब 8:30 बजे सेक्टर 63 की गली नंबर 23, 25 फुटा रोड स्थित एक मकान के बाहर हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वारदात के बाद खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है, जबकि मृतक का नाम सुमित है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है. शेर सिंह अपनी पूर्व पत्नी शीतल के साथ सुमित के रहने से बेहद नाराज था. शीतल पहले शेर सिंह के साथ रहती थी, लेकिन आपसी विवाद के चलते वह सुमित के साथ नोएडा में रहने लगी थी.
सुमित के पिता द्वारा दर्ज कराई गई First Information Report के अनुसार, सुमित 17 जुलाई की सुबह अपनी महिला मित्र शीतल के साथ दिल्ली से नोएडा पहुंचा था. शाम को दोनों घर के बाहर स्लैब पर बैठे थे, तभी अचानक शेर सिंह वहां पहुंचा और चाकू से सुमित पर हमला कर दिया. घटना को देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शेर सिंह सुमित को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.
इसके बाद शेर सिंह ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया और मौके से फरार हो गया. घायल सुमित को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी शेर सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस पूरे मामले में सेक्टर 63 थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
–
पीकेटी/डीएससी
The post नोएडा: पूर्व पत्नी के प्रेमी की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने खुद को भी चाकू मारा first appeared on indias news.
You may also like
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर
प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन रैकेट का किया पर्दाफाश, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार