गयाजी, 3 अगस्त . केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी Sunday को गयाजी में ‘संपूर्णता अभियान’ के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आगामी बिहार यात्रा पर प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “देश में लोकतंत्र है. हर किसी को घूमने, बोलने और यात्रा करने की स्वतंत्रता है. राहुल गांधी भी घूम रहे हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. यह अच्छी पहल है, वे आएं और यात्रा करें. किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
‘संपूर्णता अभियान’ के समापन समारोह में विभिन्न विभागों के कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, मुखिया और सरपंचों को सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न देकर प्रोत्साहित किया.
उन्होंने सम्मानित होने वाले लोगों से अपील की कि अपने कार्य में निरंतरता बनाए रखें. यही भविष्य में काम देगा.
इस मौके पर शिक्षा विभाग के डीपीओ, डीपीएम नीलेश कुमार समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. भटौरा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
उन्होंने बताया कि 2016 से उनके पंचायत क्षेत्र में गर्भवती के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा चलाई जा रही है. इसी कार्य के लिए उन्हें केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मान मिला.
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए विभाग के डीपीओ को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भी भाग लिया और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को बधाई दी. समापन अवसर पर सभी सम्मानित प्रतिनिधियों ने अपने कार्यों को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया.
–
एससीएच/एबीएम
The post राहुल गांधी की बिहार यात्रा से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए : जीतन राम मांझी appeared first on indias news.
You may also like
बिहार एसआईआर पर विपक्ष का हंगामा जारी, लेकिन चुनाव आयोग में अब तक एक भी आपत्ति नहीं दर्ज
Union Bank of India में Wealth Managers के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
डाइटिंग और एक्सरसाइज़ के बावजूद वज़न क्यों बढ़ जाता है?
रेपो रेट पर आरबीआई ने लिया ये फ़ैसला
उत्तरकाशी: बादल फटने से सेना के नौ जवानों समेत 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया