श्रीनगर, 7 अक्टूबर . भाजपा विधायक युद्धवीर सेठी ने ‘ मैटराइज सर्वे’ को लेकर कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए को वापस लाने का फैसला कर लिया है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि बिहार में एनडीए की स्थिति मजबूत है. दूर-दूर तक कोई भी एनडीए से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में बिहार की जनता एनडीए को ही चुनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि राजद हमेशा से भ्रष्टाचार के केंद्र में रही. इन लोगों ने कभी-भी जनता के हितों को तवज्जो नहीं दी. यह लोग हमेशा से ही भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देते आए हैं. इसी का नतीजा है कि जनता ने एनडीए को चुनने का फैसला किया और इस बार फिर से बिहार की जनता एनडीए को चुनने जा रही है. बिहार की Political स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है. बिहार के चुनावी दंगल में Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी. मेरा लालू प्रसाद यादव को यही सुझाव है कि वो पहले अपने दोनों बेटों के बीच की लड़ाई खत्म करें. इसके बाद ही किसी भी विषय पर कोई सुझाव दें.
उन्होंने महबूबा मुफ्ती के बयान को उनके डर का प्रतीक बताया और कहा कि हम लोग उस सिद्धांत के आधार पर काम कर रहे हैं, जिसमें यह साफ कहा गया है कि हम किसी के भी सामने नहीं झुकेंगे. जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सीएम थीं, तब वहां की स्थिति कैसी थी और आज वहां की स्थिति कैसी है? मुझे लगता है कि इस बारे में किसी को भी कुछ बताने की जरूरत नहीं है. आज जम्मू-कश्मीर ‘टेररिज्म से टूरिज्म’ की ओर अग्रसर हो रहा है. आज लोगों के हाथों में बैट है.
उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार को गलत बताया. उन्होंने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति ने सीजेआई के खिलाफ ऐसी हरकत की है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने Prime Minister मोदी की कार्यशैली की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान Prime Minister मोदी ने पूरे देश को जिस तरह से संभाल कर रखा, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. Prime Minister ने Pakistan को भी कड़ा सबक सिखाते हुए उसे घुटने पर ला दिया. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भी कड़ा सबक सिखा दिया.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
महिला विश्व कप: बांग्लादेश की राह का रोड़ा बनीं हिदर नाइट, 4 विकेट से जीती इंग्लैंड
लग्जरी कार में हो रही थी नशीली सिरप की तस्करी, पुलिस ने दबोचा तो देखकर चौंक गई
अलवर में धर्म परिवर्तन के आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, ऐसे योजना बनाकर लोगों का कर रहे थे माइंड वॉश
नई विधानसभा, ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 1 नवबंर को आ रहे हैं प्रधानमंत्री, सीएम ने दी जानकारी
अंकिता कोंवर बनीं पहली असमिया महिला आयरनमैन ट्रायथलॉन फिनिशर, मिलिंद सोमन ने जताया गर्व!