Next Story
Newszop

पूरी दुनिया भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा देख रही है : जीतू पटवारी

Send Push

भोपाल, 1 जुलाई ( ). मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा है, ये अब पूरी दुनिया को दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से 21 जून को जांच के आदेश दिए जाते हैं और 25 जून को जांच पूरी हो जाती है. सिर्फ चार दिन में एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच पूरी हो जाती है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ‘ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा’ की क्या मंशा है. इस सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता है, तो मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके अलावा, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी तुरंत सीबीआई जांच करानी चाहिए, ताकि पूरी वस्तुस्थिति सामने आ सके और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है.

वहीं, भाजपा की तरफ से इन आरोपों को निराधार कहे जाने पर उन्होंने कहा कि देखिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं फिर से कह रहा हूं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा, रही बात मंत्री पद की, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति मंत्री पद पर स्त्री या पुरुष नहीं, बल्कि अपनी योग्यता के आधार पर विराजमान होता है. अगर किसी को लगता है कि कोई भी व्यक्ति मंत्री पद पर जाति का प्रतिनिधित्व करने के लिए बैठा हुआ है, तो यह उसकी गलतफहमी है, लिहाजा उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए.

बता दें कि मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप है. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए 2019 में शुरू की गई थी. लेकिन, कई गांवों में पाइपलाइन और नल कनेक्शन अधूरे हैं और पानी की आपूर्ति नहीं हो रही.

एसएचके/एबीएम

The post पूरी दुनिया भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा देख रही है : जीतू पटवारी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now