New Delhi, 25 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि ये बदलाव राजधानी के हर परिवार को लाभ पहुंचा रहे हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि GST रिफॉर्म को लेकर उपभोक्ता, व्यापारी और आम जनता बेहद उत्साहित है. दुकानों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही और हर कोई नई चीजें खरीदने को बेताब है.
उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य दिल्ली को सुंदर और खुशहाल शहर बनाना है, जहां हर नागरिक को उसका हक मिले. उन्होंने कहा कि दिल्ली को 27 वर्षों तक उपेक्षित रखा गया. यहां जो भी Government आई, उसने दिल्ली और यहां के लोगों की परवाह नहीं की. जनता ने अब ऐसी Government चुनी है, जो सिर्फ विकास पर विश्वास करती है और विकास करना भी जानती है.
सीएम ने कहा कि पिछली Governmentों में सड़कें, फ्लाईओवर, स्कूल, अस्पताल, सामुदायिक भवन, पार्किंग, नालियां, सब बिखरी हुई और जर्जर थीं. जब ये ठीक हो जाएंगी तभी दिल्लीवासियों की मुश्किलें कम होंगी. वरना, एक गड्ढा रोज परेशान करता है, टूटे फुटपाथ और उभरे हुए पत्थर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, बाजारों में पैदल यात्री सुरक्षित नहीं चल पाते, और कई इलाकों में पार्किंग माफिया हावी हैं. हम सभी समस्याओं को सुधारने का काम कर रहे हैं और लोगों के सहयोग से इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक हमारी धरोहर है. त्योहारों के समय धार्मिक स्थलों की रौनक ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे समय सफाई और बेहतर रखरखाव और भी आवश्यक हो जाता है. जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी अपनत्व और जिम्मेदारी से हमें अपने बाजारों और सड़कों को भी स्वच्छ रखना होगा. स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएं.
सीएम ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली ने मिलकर सेवा और संस्कार की सुंदर मिसाल पेश की. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत दिगंबर जैन लाल मंदिर से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया. यह श्रमदान केवल सफाई का अभियान नहीं था.
उन्होंने कहा कि यह गांधीजी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने और दीनदयाल जी के अंतिम जन तक सम्मान और सुविधा पहुंचाने के विचार को जीवन में उतारने का संकल्प था. देश तब बदलता है, जब हर हाथ जिम्मेदारी उठाता है. पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ India अभियान’ से सेवा का जो दीप जलाया, आज उसी प्रेरणा से दिल्ली का यह प्रयास एक जनआंदोलन बन गया है. आइए, हम सब मिलकर जन-जन को जागरूक करें और दिल्ली को न सिर्फ साफ-सुथरी बल्कि पूरे देश के लिए आदर्श और प्रेरणादायी राजधानी बनाएं.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
रोहित शर्मा की टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी गई! शुभमन गिल नए कप्तान, बीसीसीआई की मीटिंग में बड़ा फैसला
कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस हिट: रिलीज के दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये पार
IND vs WI 2025, 1st Test Day 3: वेस्टइंडीज को रौंदते हुए भारत की धमाकेदार जीत, पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से किया सफाया
चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दो चरणों में मतदान कराने का दिया सुझाव
गुजरात भाजपा ओबीसी के बड़े चेहरे हैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा