Next Story
Newszop

'ऑपरेशन सिंदूर' को सलाम, असम के उद्यमी ने भारतीय सेना के लिए तैयार की विशेष चाय

Send Push

गुवाहाटी, 14 मई . पाकिस्तान में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के एक्शन से देशभर में गर्व और उत्साह की लहर है. इसी जज़्बे को शब्दों और कार्यों में बदलते हुए असम के गुवाहाटी स्थित एक उद्यमी ने अनोखे तरीके से भारतीय सेना को सलाम किया है.

शहर के प्रमुख चाय उद्यमी और एरोमिका टी के निदेशक रंजीत बरुआ ने भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए एक विशेष चाय “सिंदूर द प्राइड” लॉन्च की है. यह चाय 7 मई को भारतीय सेना के पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकियों के ठिकाने पर की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की स्मृति में तैयार की गई है. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को पहलगाम हमले के बाद करारा जवाब दिया है.

रंजीत बरुआ ने समाचार एजेंसी से कहा, “सिंदूर भारतीय समाज में सम्मान और गौरव का प्रतीक है. मैंने इसी भावना को समर्पित करते हुए यह विशेष चाय पैकेट तैयार किया है. यह किसी व्यावसायिक मंशा से नहीं, बल्कि भारतीय सेना को सलाम करने के उद्देश्य से किया गया है.”

इस चाय में हलमारी गोल्डन ऑर्थोडॉक्स और सीटीसी चाय का मिश्रण किया गया है. इसका रंग सिंदूर जैसा लाल होता है, जो परंपरा और बलिदान का प्रतीक है. साथ ही, यह पैकेट विशेष रूप से भारतीय सेना को उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे.

बरुआ ने बताया कि वह अगले सप्ताह यह चाय पैकेट सेना को सौंपने की योजना बना रहे हैं. उनका मानना है कि जैसे हर खुशी के मौके पर हम चाय के साथ जश्न मनाते हैं, वैसे ही देश की इस बड़ी सैन्य सफलता को भी एक कप विशेष चाय के साथ याद किया जाना चाहिए.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी को देशभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रही है. वहीं, आम लोग भी आतंक के खिलाफ इस जीत को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

डीएससी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now