jaipur/झालावाड़, 25 जुलाई . राजस्थान के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं. झालावाड़ में Friday को स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं.
Chief Minister भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.”
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपना भरतपुर दौरा रद्द कर दिया है और घटनास्थल पर रवाना हो रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक घटना की गंभीरता को देखते हुए दो दिवसीय भरतपुर-डीग दौरा तत्काल प्रभाव से रद्द कर झालावाड़ के लिए प्रस्थान कर लिया है.”
इससे पहले, शिक्षा मंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, “झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए शासन सचिव, शिक्षा को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक, पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चे प्रार्थना के लिए खड़े थे. इसी दौरान अचानक से स्कूल की छत गिर गई. घटना के समय स्कूल में करीब 38 बच्चे थे. 5 बच्चों की अब तक मौत हुई है, जबकि 20 से 25 बच्चे घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मदन दिलावर ने इस घटना की जांच कराने को कहा है.
–
डीसीएच/
The post राजस्थान: स्कूल की छत गिरने की घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री ने जताया दुख appeared first on indias news.
You may also like
जयपुर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के 18 मिनट बाद एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सीसीटीवी में देखें यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, धरना-प्रदर्शन और पुलिस के लाठीचार्ज का सामने आया वीडियो
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सतना जिले के सिंहपुर और हरदुआ आएंगे
मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे मोदी, दो दिवसीय दौरा पूरा कर आज वापसी
घुटने ˏ की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम, बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत