लॉर्ड्स, 13 जुलाई . लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक सफल गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे. सुंदर ने 4 विकेट लिए. जीत दर्ज करने और सीरीज में बढ़त बनाने के लिए टीम इंडिया को अब 193 रनों की आवश्यकता है.
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 2 रन से की थी. पहले सत्र की शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. पहले सत्र में इंग्लैंड ने महज 98 रन के स्कोर पर अपने 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए थे. इस स्थिति से बाहर आना टीम के लिए मुश्किल था, और ऐसा ही हुआ. पूरी टीम 192 रन पर सिमट गई.
पिछली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट मात्र 40 रन बनाए, हालांकि वह इंग्लैंड टीम की तरफ से शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी टूटते ही टीम का निचला क्रम बिखर गया.
अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 2-2 जबकि रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिले.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन की पारी खेली थी.
भारत की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थी. टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल में शतक लगाया था. वह 100 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा करुण नायर ने 40 रनों का योगदान दिया था.
–
पीएके/एससीएच
The post लॉर्ड्स टेस्ट : भारत को जीत के लिए मिला 193 रनों का लक्ष्य first appeared on indias news.
You may also like
IMD Alert: राजस्थान में बारिश का कहर जारी जयपुर समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट, सड़कें बनीं दरिया, जनजीवन अस्त-व्यस्त
झारखंड में दो लाशों का राज ढूंढने में जुटी पुलिस, एक तो गर्भवती, मौत पर सस्पेंस
मुख्यमंत्री ने दुबई में फ्रैंड्स आफ एमपी इंटरनेशनल समूह से किया आत्मीय संवाद
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˈ
Aaj Ka Love Rashifal: 14 जुलाई को किन राशियों की प्रेम ज़िंदगी में आएगा नया मोड़, और कौन रहेगा भावनात्मक उथल-पुथल में?