New Delhi, 28 सितंबर . तमिलनाडु के करूर जिले में आयोजित तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली एक हादसे में बदल गई. रैली में अचानक मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस दर्दनाक घटना ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है.
इस हादसे पर Prime Minister Narendra Modi ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पीएम Narendra Modi ने तमिलनाडु के करूर में Political रैली के दौरान हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.”
इससे पहले, तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने भी इस हादसे को बेहद दुखद और पीड़ादायक बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई. Chief Minister ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. राज्य Government उनकी हर संभव मदद करेगी. उन्होंने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता Chief Minister राहत कोष से दी जाएगी. वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.
इस हादसे की विस्तृत जांच के लिए Chief Minister ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित करने का भी आदेश दिया है. इस आयोग का नेतृत्व हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी. आयोग को घटना की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट Government को सौंपने को कहा गया है.
डीजीपी जी वेंकटरमन ने इस हादसे को लेकर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त Police महानिदेशक डेविडसन के नेतृत्व में 3 Police महानिरीक्षकों, 2 Police उपमहानिरीक्षकों और 10 Police अधीक्षकों समेत 2000 Policeकर्मियों को तैनात किया.
उन्होंने बताया कि तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के पिछले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरोध पर कार्यक्रम स्थल आवंटित किया गया था. हालांकि उन्हें लगभग 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन लगभग 27 हजार लोग इकट्ठा हुए. विजय के अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए 500 Policeकर्मी तैनात थे.
–
पीएसके
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!