New Delhi, 21 सितंबर . दिल्ली Police की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बड़ी सफलता हासिल की. स्क्वॉड ने एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में एक कुख्यात ड्रग पैडलर और उसके सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. टीम ने दोनों के कब्जे से कुल 145.86 ग्राम स्मैक बरामद की है.
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत एसआई संजीव, एएसआई देवेंद्र, एएसआई अरुण, एचसी लखन, एचसी अशोक, एचसी देवेश, एचसी अमित कसाना और कॉन्स्टेबल कौशल की टीम इंस्पेक्टर अरुण कुमार और एसीपी संजय सिंह के मार्गदर्शन में गठित की गई. 15 सितंबर को टीम को गुप्त सूचना मिली कि मंडावली स्थित रविदास कैंप झुग्गी, मदर डेयरी के पास रहने वाला मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू (35) स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बेच रहा है.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 44.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई. टीम ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की.
पूछताछ के दौरान रफीक ने खुलासा किया कि बरेली (उत्तर प्रदेश) का सप्लायर रशीद उर्फ खान (22) उसे स्मैक सप्लाई करता है. इसके बाद टीम ने यूपी में अभियान चलाया और 19-20 सितंबर की रात इनपुट के आधार पर बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से रशीद उर्फ खान को गिरफ्तार किया गया. रशीद के पास से 101.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को दिल्ली लाया गया.
आरोपी मोहम्मद रफीक उर्फ सोनू दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है. वह 4 अन्य मामलों में संलिप्त रहा है. थाना मंडावली ने उसे बीसी (बैड कैरेक्टर) घोषित कर रखा है. वहीं, रशीद उर्फ खान यूपी के बरेली का रहने वाला है. वह स्मैक की सप्लाई और अवैध तस्करी का काम करता है.
पूछताछ में पता चला कि रशीद खुद भी नशे का आदी है और आर्थिक लाभ के लिए ड्रग्स की तस्करी करने लगा. वह बरेली से स्मैक लाकर दिल्ली और आसपास के नशेड़ियों को सप्लाई करता था. दोनों आरोपी नशे की लत से पीड़ित लोगों की कमजोरी का फायदा उठाकर पैसे कमाते थे.
दिल्ली Police ने कहा कि समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. ड्रग फ्री सोसाइटी की दिशा में यह कार्रवाई महत्वपूर्ण कदम है.
–
पीएसके
You may also like
What Is K Visa Of China In Hindi: क्या है 'के वीजा'?, अमेरिका के एच1बी वीजा पर फीस लगने के बाद लाया चीन
Aadhar card में लगी फोटो को` करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया के जवाबी 'गोलों' से हुए धराशायी!
पति के होते हुए देवर संग` रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?