Next Story
Newszop

उत्तराखंड : रामनगर में प्रशासन की सख्ती, 17 अवैध मदरसे सील

Send Push

रामनगर, 9 जुलाई . उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में बिना वैध दस्तावेज के चलाए जा रहे मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया है. प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक कुल 17 अवैध मदरसों को बंद किया गया है.

रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने समाचार एजेंसी को बताया कि पिछले डेढ़ माह में यह कार्रवाई की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, वे सभी रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. प्रशासन की ओर से की जा रही यह कार्रवाई शिक्षा और भवन मानकों की जांच के आधार पर की जा रही है. जिन मदरसों की वैधता, पंजीकरण और संचालन संबंधी दस्तावेजों में खामियां पाई गईं, उन्हें चिह्नित कर बंद किया गया है.

उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मदरसा अनवार उल कुरान एजुकेशनल सोसायटी बिलाली मस्जिद गुलरघट्टी; मदरसा गुलशन-ए-गोसिया, नूरी मस्जिद, खताड़ी; मदरसा दारूल उलूम गुलशने रजा, इन्द्रा कॉलोनी, खताड़ी; मदरसा फेजाने रजा, आशियाना कॉलोनी, भवानीगंज; मदरसा मिफतुल उलूम, जामा मस्जिद; मदरसा अरबिया शिफा-उल-उलूम अहले सुन्नत बल जमात, पूछड़ी फौजी कॉलोनी; मदरसा नासिर उल उलूम एजुकेशनल सोसायटी, कदीमी मस्जिद, गुलरघट्टी; मदरसा इस्लामिया आर्बिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशनल सोसायटी; मदरसा गुलशन-ए-बगदाद एजुकेशनल प्रबंध समिति, साबरी; मदरसा मुफ्ती-ए-आजम-ए-हिंद एजुकेशनल सोसायटी, आला हजरत मस्जिद शक्तिनगर; मदरसा इमाम अहमद रजा, आदर्श नगर, गुलरघट्टी; मदरसा दारूल उलूम चिश्तिया, मनिहार मस्जिद, ढिकुली; मदरसा रजा-दारूल-उलूम, छप्पर वाली मस्जिद; मदरसा बनातुल उलूम, मोहल्ला खताड़ी, निकट छप्पर वाली मस्जिद; मदरसा गुलशने अजीजिया, जामा मस्जिद, टांडा मल्लू, पुरानी बस्ती; मदरसा तुल मदीना, हुसैन रजा मस्जिद, भवानीगंज, काशीपुर रोड; और मदरसा फेजानी आला हजरत रजा, चांद मस्जिद, टांडा मल्लू पर कार्रवाई की गई.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेजों और अनुमति के संचालित किसी भी संस्थान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह कार्रवाई क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.

एएसएच/एकेजे

The post उत्तराखंड : रामनगर में प्रशासन की सख्ती, 17 अवैध मदरसे सील first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now