New Delhi, 31 जुलाई . मालेगांव ब्लास्ट केस में सातों आरोपियों को बरी किए जाने पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि इस फैसले ने कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को एक बार फिर उजागर किया है. ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का कांग्रेस ने अपराध किया है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी देश से माफी मांगे, ऐसी मांग की है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मालेगांव ब्लास्ट केस को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों का निर्दोष साबित होना, कांग्रेस के ‘हिंदू आतंकवाद’ के नैरेटिव पर करारा प्रहार है.
सीएम योगी ने Thursday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा है. यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है, जिसने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.”
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फैसला अभिनंदनीय है. इसके साथ ही कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त हो गई है. तबकी केंद्र में यूपीए सरकार और महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने धतकर्म करते हुए इस ब्लास्ट के जरिए भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ते हुए मुख्य गुनाहगारों को पकड़ने के बजाय हिंदुओं को गिरफ़्तार कर उन पर जबरन गुनाह स्वीकार करने का दबाव डाला था. अपनी स्थापना से ही कांग्रेस और गांधी परिवार लगातार हिंदुओं का दुश्मन रहा है. उसके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहा है, जिसकी धुरी में ही राष्ट्रवाद है और कांग्रेस को यह चुभता रहा है.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी मालेगांव केस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों का निर्दोष साबित होना कांग्रेस के ‘हिंदू आतंकवाद’ के नैरेटिव पर करारा प्रहार है. कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे झूठे नैरेटिव से साधु-संतों, सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया, आज इस निर्णय ने उस पाप का पर्दाफाश किया है. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.”
–
एसके/जीकेटी
The post मालेगांव ब्लास्ट केस : सीएम योगी-धामी का कांग्रेस पर वार, देश से माफी मांगने की मांग की appeared first on indias news.
You may also like
डब्ल्यूसीएल 2025: पाकिस्तान के चैंपियंस बनने की राह में मुश्किल पैदा करेगा दक्षिण अफ्रीका
एसआईआर के जरिए लाखों लोगों के वोट काटे गए: प्रियंका चतुर्वेदी
राहुल गांधी का बड़ा दावा,'हमारे पास एटम बम है, फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा'
Urvashi Rautela: एयरपोर्ट से एक्ट्रेस के 70 लाख के गहने चोरी; 2 साल पहले भी हुई थी चोरी की घटना
'बॉर्डर-2' की शूटिंग के बीच लहलहाते खेत में दिखे वरुण धवन, लिखा सिर्फ एक शब्द 'पंजाब'