Patna, 31 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जारी एनडीए के ‘संकल्प पत्र’ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में लिए गए संकल्पों की भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने सराहना की. संजीव चौरसिया ने कहा कि यह संकल्प पत्र देश की आधी आबादी के उत्थान की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वाकई बधाई का विषय है. यह पहल देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के पूर्ण सशक्तिकरण के प्रति India की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए धनराशि आवंटित करने की घोषणा की गई है. ऐसी सभी योजनाओं का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है. जीविका के माध्यम से सवा करोड़ लोगों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई. कई योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण के लिए डबल इंजन की Government काम कर रही है.
भाजपा नेता संजीव चौरसिया ने कहा कि एनडीए Government ने बिहार में अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. अब आगे 1 करोड़ प्लस Governmentी नौकरियों और रोजगार अवसरों के सृजन को सुनिश्चित किया जाएगा. 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ एनडीए Government ने नारी-शक्ति को नई उड़ान दी है. आने वाले समय में 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनकर आत्मनिर्भर बिहार की नई तस्वीर गढ़ेंगी. यही है सशक्त नारी, समृद्ध बिहार का संकल्प.
उन्होंने कहा कि Patna, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर जैसे शहरों में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. कनेक्टिविटी बढ़ेगी, निवेश और रोजगार बढ़ेगा. एनडीए Government के विकास की चेन यही है.
मोकामा हत्याकांड पर विपक्ष के बयानों पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष अपने जमाने को, अपने समय को याद करे. वे किसी भी विषय पर जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं. वे अपने समय को याद करें, जब Chief Minister कार्यालय से भ्रष्टाचार होता था.
इस घटना के बाद एक बार फिर विपक्ष अपराध के मामले पर नीतीश कुमार की Government पर हावी है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

New Rules from 1 November 2025: बैंक नॉमिनी, आधार कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन समेत आज से बदल गए ये 5 नियम, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान में इस साल बारिश ने बनाया नया इतिहास, 108 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

UPI यूज करते हैं? RBI ने बताई 5 आसान ट्रिक — ऐसे रहेगा आपका पैसा 100% सुरक्षित, जान लें वरना पछताओगे

Mumbai Children Hostage: दरवाजे-खिड़कियों पर सेंसर, CCTV से छेड़छाड़, पुलिस पर पहरेदारी, पवई में रोहित आर्य की प्लानिंग ने चौंकाया

येˈ हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत इतनी की 75 किलो सोना मिल जाए﹒




