भावनगर, 14 सितंबर . India-Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाना है. उससे पहले ही इस मैच का विरोध होने लगा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार ने India-Pakistan क्रिकेट मैच का विरोध किया है.
Gujarat के भावनगर के यतीशभाई परमार और उनके बेटे स्मित के परिवार ने India-Pakistan क्रिकेट मैच पर विरोध जताया. पीड़ित परिवार ने कहा कि हमारे आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं, ऐसे में Pakistan के साथ कोई मैच या संबंध नहीं होना चाहिए.
मृतक यतीशभाई परमार की पत्नी किरणबेन परमार ने India-Pakistan के बीच मैच का विरोध करते हुए कहा, “मेरा यही मानना है कि दोनों देशों के बीच मुकाबला नहीं होना चाहिए. मैं उन खिलाड़ियों से अपील करती हूं जो इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हैं, उन्हें खुद से ही इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले में मेरे पति और मेरा 16 साल का बेटा शहीद हो गया. मुझे इस घटना का इतना दुख है कि मेरे आंसू अब तक सूखे नहीं हैं. हमारे सैनिक बार-बार शहीद होते हैं. Pakistan के साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं होना चाहिए. जो लोग हमारे देश के साथ ऐसा करते हैं, उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए.”
यतीशभाई के बेटे सावन परमार ने से बातचीत में कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में मेरे परिवार के दो सदस्य मारे गए थे. हमें बताया गया था कि Pakistan के साथ सभी तरह के संबंध तोड़ दिए गए थे और ऐसे में India और Pakistan के बीच एशिया कप में मैच हो रहा है, जिसे सुनकर हमें काफी दुख पहुंचा है. मैं मांग करता हूं कि India को Pakistan के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वह एक आतंकी देश है.”
बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसमें Gujarat के यतीशभाई परमार और उनका बेटा स्मित शामिल थे.
हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना बनाया था. भावनगर के रहने वाले यतीशभाई परमार अपने बेटे स्मित और अन्य साथियों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. आतंकियों ने यतीशभाई और स्मित की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस घटना के बाद India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर Pakistan को करारा जवाब दिया था, लेकिन मृतकों के परिजनों में India-Pakistan के बीच हो रहे मैच को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. मृतक के परिवार मांग कर रहे हैं कि Pakistan के साथ मैच या किसी भी तरह के संबंध नहीं होने चाहिए.
–
एफएम/
You may also like
Rajasthan: 13 अक्टूबर को जयपुर आ रहे हैं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के लोगों को देंगे ये सौगातें
कैलेंडर ईयर: सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन मंधाना ने रचा इतिहास: 28 साल पहले रिकॉर्ड बनाने वाली इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय,` जरूर पढ़े और शेयर करे
सोलह श्रृंगार कर रानी चटर्जी ने सुहागिनों को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं
WPL 2026 के लिए होंगे मेगा ऑक्शन, नए नियम जारी, इतने खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन