वाशिंगटन, 7 नवंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे जल्द ही India आने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना अच्छा मित्र और एक महान व्यक्ति बताया.
व्हाइट हाउस में Thursday को हुई प्रेस वार्ता में एक सवाल पर ट्रंप ने कहा कि India के साथ व्यापार से जुड़ी बातचीत बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, हम अक्सर बात करते हैं. वे चाहते हैं कि मैं India आऊं. हम इसका हल निकाल लेंगे. मैं जाऊँगा… वह एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा.”
जब पूछा गया कि क्या वे अगले साल India की यात्रा कर सकते हैं, तो ट्रंप ने कहा, “हां, ऐसा हो सकता है.” उन्होंने अपनी पिछली India यात्रा (साल 2020) को भी याद किया और कहा, “Prime Minister के साथ मेरी वहाँ बहुत अच्छी यात्रा रही.”
ट्रंप ने यह भी कहा कि India ने रूस से तेल खरीदना काफी कम कर दिया है.
हाल ही में व्हाइट हाउस ने भी कहा था कि ट्रंप Prime Minister मोदी के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं और दोनों नेताओं की बातचीत अक्सर होती रहती है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने Tuesday को भारत-अमेरिका संबंधों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं. उन्होंने बताया कि व्यापार के मुद्दों पर दोनों देशों के बीच गंभीर स्तर पर चर्चा चल रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने व्हाइट हाउस में दीपावली समारोह हुआ था और अमेरिका ने सर्जियो गोर को India में नया राजदूत नियुक्त किया है. ट्रंप ने दीपावली के मौके पर भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ Prime Minister मोदी से भी सीधे बात की थी. उन्होंने इसे India के साथ संबंधों के प्रति अमेरिकी President की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया.
21 अक्टूबर को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीपावली का विशेष कार्यक्रम रखा था, जहां उन्होंने Prime Minister मोदी को एक महान व्यक्ति बताया और कहा था कि वे India के लोगों से बहुत प्रेम करते हैं.
–
एएस/
You may also like

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

Liver Symptoms On Skin: क्या आपके चेहरे पर काले धब्बे दिख रहे हैं? लिवर खराब होने का दे सकते हैं संकेत




