New Delhi, 11 अगस्त . पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के परमाणु बम को लेकर दी गई धमकी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया आई है. भारत ने आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान की निंदा करते हुए गैर-जिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी चाल है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने Monday को एक बयान जारी कर आसिम मुनीर की निंदा की. प्रवक्ता ने बयान में कहा, “हमारा ध्यान पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान की ओर गया है. परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है.”
उन्होंने कहा, “इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं, खासकर जब वहां की सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करती है.”
विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गईं. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.”
आसिम मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने परमाणु बम को लेकर भारत को धमकी दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था, “इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.”
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में आसिम मुनीर का यह दूसरा अमेरिका दौरा है. इससे पहले वह जून में वॉशिंगटन गए थे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया था.
हालांकि, इस यात्रा के दौरान मुनीर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए थे. मुनीर पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए गए और उन्हें ‘पाकिस्तानियों का कातिल’ तथा ‘इस्लामाबाद का कातिल’ जैसे नारों से निशाना बनाया गया था.
–
एफएम/केआर
You may also like
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी केˈ कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता वितरण शुरू
किडनी खराब होने के कारण: डॉक्टर बता रहे हैं किडनी को स्वस्थ रखने के सिद्ध तरीके
आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस ऊपरी लेवल पर अटक रहे हैं, शॉर्ट सेलिंग सेटअप बन रहा है, कम स्टॉप लॉस में बड़ा टारगेट
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय कोˈ क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप