दमोह, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News). मध्यप्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ग्राम शुखालीपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दमोह के जैन परिवार की कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल भिजवाया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हादसे में गई चार जिंदगियांपुलिस के अनुसार, दमोह के जबेरा निवासी और चंदू स्वीट्स के संचालक सचिन जैन (40) बुधवार को परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे. कार (MP 20 ZH 1670) से गोलाकोट तीर्थ स्थल (शिवपुरी) जाते समय सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में सचिन जैन (40), उनकी पत्नी ऋतु जैन (35), जीजा सुपेंद्र जैन (32) और भांजा अक्ष (ढाई वर्ष) की मौत हो गई. वहीं, सचिन की बेटी आद्या गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने की मददमालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. चार लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच की जा रही है.
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी` का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं