New Delhi, 10 अक्टूबर . Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राज्य Government पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा Government के तहत किसे न्याय मिलेगा.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने से बात करते हुए कहा कि Haryana में जिस तरह से आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने सुसाइड की है, वह सोचने वाली बात है. एक अधिकारी बार-बार न्याय की गुहार करता रहा, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. उनको इस स्थिति में ला दिया गया कि उन्होंने अपनी जान दे दी. इससे पता चलता है कि Haryana में क्या चल रहा है.
Haryana Government पर निशाना साधते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि किसी भी Government के लिए इससे बड़ा कलंक कुछ नहीं हो सकता है. जहां अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, वहां के आम नागरिकों का क्या होगा?
पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पति को अधिकारी जाति सूचक शब्दों की गालियां देते थे और उन्हें हर समय बेइज्जत किया जाता था. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनकी पत्नी अमनीत एक जिम्मेदार आईएएस अधिकारी हैं. अगर वह कुछ बोल रही हैं तो सच ही होगा. उनकी पत्नी ने बताया है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो इस बारे में भाजपा Government को जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज पूरा समाज भाजपा से सवाल कर रहा है कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने क्यों सुसाइड की और उनकी सहायता क्यों नहीं हुई थी. इस बारे में भाजपा को बोलना पड़ेगा कि उनको न्याय क्यों नहीं मिला था. अब न्याय उनकी पत्नी को नहीं, सबको चाहिए, और भाजपा को जवाब देना पड़ेगा.
कुमारी शैलजा ने कहा कि Haryana Government से कांग्रेस सवाल कर रही है कि कैसे कार्रवाई होगी और कब अपराधियों को पकड़ा जाएगा. इसका जवाब दें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
सावधान! मिलावटियों का खेल शुरु, तस्वीरों में देखिए कैसे सिंथेटिक कलर से तैयार किया जा रहा था नकली सॉस, 700 किलो नष्ट, 216 किलो सीज
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर` सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
अंता विधानसभा सीट उपचुनाव, कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को किया उम्मीदवार घोषित, बीजेपी में कवायद जारी
अलवर में लाठी-डंडों से हमला, युवक की मौत और दो भाइयों के घायल होने की घटना ने फैलाई सनसनी
गडकरी ने बताया राजनीति में अच्छे संबंधों का महत्व