Mumbai ,15 सितंबर . कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने Monday को Maharashtra Government पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि बारिश से हुए नुकसान की वजह से प्रदेश के किसानों की स्थिति खराब है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने चुप्पी साध रखी है. ऐसे में Government से मेरी मांग है कि किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए दिए जाने चाहिए.
सपकाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसान गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं और Government न तो कोई कार्रवाई कर रही है और न ही कोई कदम उठाने को तैयार है. जब से यह Government सत्ता में आई है, Maharashtra की स्थिति खराब है. किसान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. खेती की जमीन भी खराब हो चुकी है. प्रदेश के किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए दिए जाने चाहिए. Government खेती की खराब जमीन के लिए राहत पैकेज भी दे.
उन्होंने कहा कि हम अपनी मांग को दोहराते हैं. किसानों की परेशानी में न तो मुख्यमंत्री साथ हैं और न ही कृषि मंत्री; कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. प्रदेश Government जनता को जातियों के मुद्दे पर लड़ाने का काम कर रही है. इसकी हम निंदा करते हैं.
हर्षवर्धन सपकाल ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने वाले Supreme court के आदेश पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब यह कानून लाया गया था, तब कांग्रेस ने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया था. लड़ाई अभी भी जारी है. वास्तव में यह मोदी Government का वक्फ बोर्ड की आड़ में जमीन हथियाने का एक षड्यंत्र है.
उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप को लेकर पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि Dubai में खिलाड़ी देश के लिए खेलने गए थे. ऐसे में Prime Minister Narendra Modi को इस मामले में देश की भूमिका रखनी चाहिए. अगर वह इस मुद्दे पर ऑल पार्टी के साथ चर्चा करना चाहते हैं, तो जरूर करें. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर जो नरमी दिखाई है, इसके लिए भी क्या ट्रंप ने फोन किया था? इस बारे में भी चर्चा करें.
–
एएसएच/पीएसके
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर