दरभंगा, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार के अंतिम दिन दरभंगा में Chief Minister योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान भारी जनसमूह उमड़ा. लोहिया चौक से प्रारंभ होकर मछली चौक तक चले इस भव्य रोड शो में लोगों का उत्साह चरम पर रहा.
सड़क के दोनों ओर और छतों पर खड़े लोगों ने ‘योगी योगी’, ‘जय श्री राम’, ‘India माता की जय’, ‘मिथिला धाम की जय’, ‘माता जानकी की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए. इस दौरान Chief Minister योगी आदित्यनाथ को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्सुकता रही.
लोग बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. हाथों में कमल निशान और झंडे थामे लाखों लोग Chief Minister योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ चलते हुए एनडीए गठबंधन जिंदाबाद और Prime Minister Narendra Modi जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.
लोगों ने Chief Minister योगी पर फूल बरसाए, वहीं कई स्थानों पर फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर उनका स्वागत किया. Chief Minister योगी ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि आज के इस ऐतिहासिक रोड शो में दरभंगा नगर वासियों ने जो उत्साह दिखाया है, खास तौर पर यहां के युवाओं और सामाजिक संगठनों ने, इसके प्रति मैं आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.
उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए एनडीए की Government फिर से बिहार के अंदर आए, इसके लिए Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने संजय को फिर से अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच में उतारा है. लगातार उन्हें आपका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. फिर एक बार उन्हें अपना आशीर्वाद देकर एनडीए की Government बनाने में अपना योगदान दें, इसके लिए मैं आप सभी से अपील करने के लिए आया हूं.
–
एमएनपी/एएस
You may also like

Vastu For Shoes : इन गलत जगहों पर जूते-चप्पल रखने से रुठ सकती हैं देवी लक्ष्मी

जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुवाजी शिया हैं या सुन्नी... न्यूयॉर्क मेयर की लव स्टोरी ऑफ द ईयर में ये क्या खोज रहे लोग?

Indian Team Victory : ट्रोल करने वालों को इग्नोर करो,जब ड्रेसिंग रूम में PM मोदी ने युवा खिलाड़ियों को दिया गुरुमंत्र

बालोद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नाबालिग युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज, 1950 हेल्पलाइन से मिलेगी हर जानकारी




