Next Story
Newszop

मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले ने विपक्ष से मुद्दा छीन लिया : शाहनवाज हुसैन

Send Push

भागलपुर, 3 जून . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को बिहार के भागलपुर में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि विपक्ष से उसका मुद्दा छिन गया है.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “जाति जनगणना का निर्णय केंद्र की मोदी सरकार ने लिया है और करेगी भी. वहीं, विपक्ष को लग रहा है कि उसका मुद्दा ही छीन लिया गया है.”

भागलपुर विधानसभा सीट से भाजपा को मिली लगातार हार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “भागलपुर विधानसभा सीट भाजपा लगातार हार रही है. इस बार पार्टी सही समय पर सही उम्मीदवार का चयन करेगी और इस सीट का निर्णय अपने पक्ष में करेगी.”

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने और एनडीए के लिए मुख्यमंत्री चेहरा बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, “उनका स्वागत है. एनडीए के घटक दल में कई पार्टियां हैं, सभी की सीटें अलग होंगी. सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है.”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कांग्रेस पार्टी सचेत हो जाए. साल 2019 में जवाब मिला था. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भी जवाब मिल जाएगा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मर्यादा में रहें.”

बकरीद को लेकर हो रही बयानबाजी पर भाजपा प्रवक्ता ने इससे बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “किसी भी धर्म के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी गलत है.”

उल्लेखनीय है कि बकरीद पर होने वाली कुर्बानियों के लेकर बयानबाजी तेज है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए ‘वर्चुअल बकरीद’ मनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जैसे हिंदू त्योहारों में पानी खर्च नहीं करने और पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी जाती है, वैसे ही बकरीद पर भी पर्यावरण का विचार किया जाना चाहिए.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now