New Delhi, 26 अक्टूबर . पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है. उन्हें यकीन है कि यह अनुभवी जोड़ी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति साबित होगी.
रोहित शर्मा ने सिडनी में नाबाद 121 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने लगातार दो बार ‘शून्य’ पर आउट होने के बाद नाबाद 74 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच 168 रन की अटूट साझेदारी हुई, जिसने India को तीसरे वनडे में 9 विकेट से जीत दिलाई. हालांकि, टीम इंडिया सीरीज नहीं बचा सकी.
प्रसाद ने से कहा, “मैं बेहद खुश हूं. मैं पिछले दो मुकाबलों में उनके इस प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, लेकिन मैं रोमांचित हूं कि आखिरकार तीसरे मुकाबले में ऐसा हुआ. यह बहुत महत्वपूर्ण है. जैसे-जैसे आप वर्ल्ड कप की ओर बढ़ रहे हैं, आपको उनकी सेवाओं की जरूरत है. विराट और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति होंगे.”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि लोग उन्हें उनकी मौजूदा फॉर्म के आधार पर देखते हैं. रोहित अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं. विराट हमेशा की तरह फिट हैं. इसलिए इन खिलाड़ियों को परखना बहुत मुश्किल है. उनके नाम 83 या 84 शतक हैं. अगर आप उन्हें परखना चाहें, तो यह मेरे लिए आश्चर्यजनक है.”
रोहित और कोहली इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को भी अलविदा कह दिया था. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
एमएसके प्रसाद ने सही समय पर अगली पीढ़ी को कमान सौंपने के लिए तीनों की प्रशंसा करते हुए कहा, “रोहित, विराट और जडेजा ने जो एक बेहतरीन कदम उठाया, वह यह है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने अगली पीढ़ी को कमान सौंप दी. यह एक शानदार बात है. आखिरकार, ये युवा खिलाड़ी खुद को स्थापित करने लगे हैं. हमारी टीम बहुत अच्छी है.”
श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा, “दरअसल, हमारे पास कई खिलाड़ी इंतजार में हैं. श्रेयस को टी20 टीम में जगह नहीं मिली, जो हमारी प्रतिभाओं के बारे में बहुत कुछ बताता है. वह टीम में हैं या नहीं, इस पर बहस हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें टीम में होना चाहिए. हमारी टी20 टीम में पर्याप्त क्षमता है. हमारी टीम मजबूत है.”
–
आरएसजी
You may also like

रोहित शर्मा के कोच ने बताया उनका फ्यूचर प्लान, जानिए कब होंगे हिटमैन रिटायर?

टिकट बंटवारे पर कार्यकर्ताओं में असंतोष जायज : बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू

WATCH: आंसुओं के साथ ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, सोफी डिवाइन को मिला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड खिलाड़ियों से मिला खास सम्मान

उत्तराखंड में लागू होगा “ग्रीन सेस”, 25वें साल में उत्तराखंड की बड़ी घोषणा

बिहार चारा घोटाला: पूर्व सीबीआई अधिकारी उपेंद्र नाथ बिस्वास ने कहा, लालू यादव से जुड़े सात मामले मेरे लिए अनमोल (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)




