रायपुर, 17 सितंबर . छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने भगवान विश्वकर्मा जयंती और Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि यह एक विशेष दिन है, जब एक ओर विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है, तो दूसरी ओर देश के यशस्वी Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन है, जिनके नेतृत्व में India ने वैश्विक मंच पर 11वें स्थान से तीसरे स्थान तक की छलांग लगाई है.
इस अवसर पर रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और जनसेवा के मूल मंत्र ‘जनसेवा ही राष्ट्र सेवा’ को चरितार्थ करते हुए रक्तदान किया.
मंत्री टंकराम वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का यह उत्साह देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
उन्होंने सभी से अपील की कि वे Prime Minister Narendra Modi के विजन 2047 के तहत India को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें.
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर जोर देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ Government शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां संसाधनों की कमी है, वहां संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा, उच्च शिक्षा संस्थानों में रिक्त शिक्षक और प्राध्यापक पदों को भरने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.
उन्होंने कहा, “हम निष्ठा के साथ काम करेंगे. छात्रों और शिक्षकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही, विश्वविद्यालय परिसरों को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किए जाएंगे.”
मंत्री टंकराम वर्मा ने रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में 700 पदों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि Chief Minister विष्णु देव साय के नेतृत्व में सभी विभागों में तेजी से कार्य हो रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने और विकास कार्यों को गति देने के लिए Government कटिबद्ध है. Government का लक्ष्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि युवा देश के विकास में सक्रिय योगदान दे सकें.
–
एकेएस
You may also like
BEML Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 119 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक Pannu के खास गोसाल को कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है 'Fetus in Fetus' की रहस्यमय स्थिति? जानें संजू भगत की कहानी
इंदौर में दशहरे पर रावण नहीं, बल्कि 'किलर पत्नियों' के पुतले जलाए जाएंगे!
Heart blockage: हार्ट ब्लॉकेज से पहले शरीर में दिखते हैं ये बदलाव, लोग इन्हें सामान्य समझकर कर देते हैं नजरअंदाज