कटिहार, 23 अगस्त . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी Saturday को अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कटिहार में मखाना किसानों से मिले और उनकी समस्याओं को जाना. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की आज की यात्रा भागलपुर के नवगछिया से शुरू हुई.
यात्रा जब कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, तब वे स्थानीय मखाना किसानों से मिले. इस दौरान वे किसानों के साथ तालाब में भी उतरे और मखाना निकाला. इस क्रम में उन्होंने किसानों से मखाना के तैयार होने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली. राहुल ने किसानों की समस्याओं को भी जाना. इस क्रम में उनके साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी थे.
राहुल गांधी यात्रा के दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट हैं. वोटर अधिकार यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत आज नवगछिया से हुई है. यह यात्रा आज कटिहार से डुमर, भोला पासवान चौक, कोढ़ा होते हुए हसनगंज रोड, टिलास गाँव होते हुए पूर्णिया पहुंचेगी.
इस यात्रा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं. बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जारी इंडिया ब्लॉक की वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे चरण में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. वे दो दिन 26 और 27 अगस्त को इस यात्रा से जुड़ेंगी. इसके अलावा तीसरे चरण में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया भी शामिल होंगे.
बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
महिला सुरक्षा और सम्मानजनक रोजगार को लेकर सड़क पर उतरीं विधायक पल्लवी पटेल
नाखून में आए बदलाव हो सकते हैं इन 5 गंभीर बीमारियों का संकेत
मजेदार जोक्स: आपको किस चीज़ से एलर्जी है?
UPUKLive में बनें रिपोर्टर! उत्तराखंड के सभी जिलों में शानदार अवसर
कथित शराब घोटाले के केस में भूपेश बघेल के बेटे की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी