Next Story
Newszop

चुनाव आयोग पर आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन गई: कविंदर गुप्ता

Send Push

जम्मू, 11 जुलाई . बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर विपक्षी दलों की ओर से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना जारी है. विपक्ष लगातार इसे गरीबों-वंचितों के अधिकार को छीनने वाला प्रयोग बता रहा है.

बिहार में चुनाव आयोग बनाम इंडी अलायंस के बीच वोटर वेरिफिकेशन को लेकर चल रहे वाद-विवाद में Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी तंज कसते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने पहले महाराष्ट्र में जनादेश छीना, अब बिहार में मताधिकार. राहुल ने कहा कि बस तरीका बदला है, साजिश पुरानी है. राहुल के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपChief Minister और भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी आपातकाल लगाया था. कभी वे संविधान की बात करते हैं, कभी कुछ और. उन्हें अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है, इसीलिए बयानबाजी कर रहे हैं.

बिहार चुनाव के मद्देनजर कविंदर गुप्ता ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता इसीलिए बयानबाजी कर रहे हैं ताकि इंडी अलायंस में सीट बंटवारे के दौरान उन्हें कुछ सीटें चुनाव लड़ने के लिए और मिल जाएं. कांग्रेस को अपनी हकीकत पता है कि बिहार चुनाव में सिर्फ बुरी स्थिति ही होने वाली है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होते हैं, चुनाव आयोग को भ्रष्ट कहना और मशीनों में गड़बड़ी का दावा करना कांग्रेस की आदत बन गई है. हारने के डर से वे लोगों को पहले ही बता देते हैं कि वे जीतने वाले नहीं हैं. यह उसी का हिस्सा है. कांग्रेस को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी कभी संविधान की बात करते हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी आपातकाल लगाया था. कभी वे संविधान की बात करते हैं, तो कभी कुछ और. चुनाव जीतते हैं तो आरोप नहीं लगाते हैं. हारने के बाद आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. बिहार में कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है. चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी सिर्फ एक एजेंडा है जिसके तहत राजद से कुछ सीटें और मिल जाएं.

हाल ही में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि जितनी सीट कांग्रेस को मिलेगी, वो चुनाव लड़ेंगे.

डीकेएम/डीएससी

The post चुनाव आयोग पर आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन गई: कविंदर गुप्ता first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now