Ahmedabad, 5 अक्टूबर . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल Sunday को Ahmedabad में घुमंतू विमुक्त जातियों (डीएनटी) के राज्यस्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने Government की कल्याणकारी योजना के लाभार्थियों को सहायता चेक वितरित किए. इसके साथ ही Chief Minister ने कला के माध्यम से Gujarat को गौरवान्वित करने वाली पद्मश्री भानु चितारा को सम्मानित किया.
Ahmedabad जीएमडीसी में Sunday को आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री भानु बेन बाबरिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण मौजूद रहे.
घुमंतू विमुक्त जातियों का यह पहला राज्यस्तरीय सम्मेलन है. इसमें घुमंतू विमुक्त जातियों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा, “जहां भी जरूरी है, घुमंतू विमुक्त जातियों के लिए Government साथ खड़ी है. मैं अपील करने आया हूं कि बहनों को आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेना होगा. GST सुधारों से लोगों को फायदा हो रहा है. आज स्वदेशी चीजों पर जोर दिया जा रहा है.”
इसके अलावा, Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Ahmedabad में घुमंतू विमुक्त जातियों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में उपस्थित होकर उन्होंने समाज के गरीब, वंचित और हाशिए पर पड़े लोगों के कल्याण के लिए Government की प्रतिबद्धता व्यक्त की. Prime Minister Narendra Modi ने सदैव हर वर्ग की चिंता की है और उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई हैं. उनके मार्गदर्शन में, आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित अनेक Governmentी योजनाओं का लाभ पाकर घुमंतू विमुक्त जातियों के परिवार विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.”
Chief Minister ने आगे लिखा, “इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा, महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने का आह्वान किया और कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से एक विकसित Gujarat और एक विकसित India का निर्माण होगा.”
उन्होंने कहा कि जब हर समाज एकजुट होगा, हर वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और हाशिए पर पड़े लोग मुख्यधारा में शामिल होंगे, तभी हम एक विकसित भारत—एक विकसित Gujarat का निर्माण कर पाएंगे. राज्य Government यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि घुमंतू विमुक्त जातियों के परिवारों को आवास मिले तथा उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें