बीकानेर, 13 अक्टूबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत Monday को Rajasthan के बीकानेर जिले पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.
बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री शेखावत ने बीकानेर के इतिहास और वर्तमान राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी.
Union Minister ने बीकानेर के महाराजा गंगासिंह जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे उस मुश्किल दौर के पुरुष थे जब India कठिनाइयों से गुजर रहा था. अंग्रेजों की India में सत्ता स्थापित होने के बाद भी महाराजा गंगासिंह ने कई ऐसे काम किए जो आज भी याद किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, “दूरदृष्टात्मक महाराजाओं ने जो कार्य किए हैं, वे सदियों तक याद रखे जाएंगे और सत्ता में बैठे लोगों के लिए वे एक प्रकाश पुंज का काम करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे.”
लोकतंत्र में जनभावना के महत्व पर बल देते हुए शेखावत ने कहा, “जनभावना के विरुद्ध काम हो, ऐसा लोकतंत्र व्यवस्था में संभव नहीं है. जनभावना का सम्मान होना चाहिए और होगा.”
Union Minister ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि “बंगाल में अराजकता का माहौल है, वहां कोई दिन में और रात में सुरक्षित नहीं है.”
उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं पर दुराचार होना बंगाल में कोई नई घटना नहीं रह गई है, जबकि महिला Chief Minister होते हुए भी असंवेदनशील बयान दिए जाते हैं, और विश्वास जताया कि “लोकतंत्र में आने वाले चुनाव में वहां की महिलाएं, बहनें उसका जवाब निश्चित रूप से देने वाली हैं.”
बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “बिहार की जनता जानती है कौन चारा चोर है, कौन घोटालेबाज है.” फिर से बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है. जनता ने विपक्ष की सच्चाई जान ली है और उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा कदम : प्याज किसानों के लिए 775 नए भंडारण घरों का निर्माण, मिलेगा सरकारी अनुदान
'वो अफरीदी और गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक' वीरेंद्र सहवाग को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान
भारत बनाम वेस्टइंडीज : चौथे दिन का खेल समाप्त, 'क्लीन स्वीप' से महज 58 रन दूर टीम इंडिया
ट्रंप ने माना, 'इजरायली पीएम नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं'