श्रीनगर, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्स फेडरेशन (केटीएमएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान ने कहा कि यह हमला इंसानियत के खिलाफ एक शर्मनाक और अमानवीय हरकत है. उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि यह न सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा दुखद हादसा है.
से बातचीत में यासीन खान ने कहा कि कश्मीर के सभी जिलों में इस हमले के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है और पूरा व्यापार जगत इस घटना की कड़ी मुखालफत करता है. उन्होंने बताया कि इसी विरोध के चलते केटीएमएफ ने कश्मीर में बंद का आह्वान किया है ताकि लोग इस त्रासदी को लेकर अपनी संवेदना और विरोध दर्ज करा सकें.
यासीन खान ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जाए ताकि इसकी तह तक जाकर दोषियों को पकड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसी एजेंसियों को ही इस तरह की जघन्य घटनाओं की सच्चाई सामने लाने का काम सौंपा जाना चाहिए क्योंकि वही प्रीमियम जांच एजेंसियां हैं जिन पर लोगों को भरोसा है.
उन्होंने यह भी कहा कि हमलावरों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश मिले कि इंसानियत के खिलाफ की गई किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यासीन खान ने कहा कि उनकी पूरी फेडरेशन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इस मुश्किल घड़ी में उनके दुख में बराबर की हिस्सेदार है.
उन्होंने कहा, “हमें गहरा अफसोस है कि बाहर से आए लोग इस हमले का शिकार बने. उनके घरों में अब क्या हाल होगा, इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. हमारी हमदर्दी उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने अजीज खोए हैं.”
इसके बाद उन्होंने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाए ताकि इंसाफ हो और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2024: हार्दिक पांड्या आज लगा सकते हैं अनोखा दोहरा शतक
'मारी लात, कॉलर पकड़ खींचा...' राजस्थान के इस जिले में पटवारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, जाने पूरा मामला
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: बच्चों की सुरक्षा के लिए बदला स्कूल टाइम, जानिए पूरी जानकारी
RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी निकालेगा हजारों पदों पर भर्तियां, जानिए किस विभाग में कितने पदों पर होगी भर्ती
सिरसा में गेहूं के खेतों में लगी भंयकर लगी आग, ग्रामीण जुटे आग पर काबू पाने में