Next Story
Newszop

जयपुर में छह पुलिसकर्मी 'कांस्टेबल ऑफ द मंथ' अवार्ड से सम्मानित

Send Push

जयपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को ‘कांस्टेबल ऑफ द मंथ’ अवार्ड से सम्मानित किया. इन पुलिसकर्मियों को अगस्त 2025 माह में विशेष उपलब्धियों के लिए चुना गया.

जिला पूर्व
कांस्टेबल सुभाष चंद (पुलिस थाना गांधीनगर) ने सागर सिंह अपहरण और लूट की वारदात का पर्दाफाश कर तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

जिला पश्चिम
कांस्टेबल मुकेश कुमार (पुलिस थाना करणी विहार) ने मालखाना निस्तारण अभियान में जप्तशुदा सामान, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस प्रकरणों से संबंधित माल का निस्तारण कर सराहनीय योगदान दिया.

जिला उत्तर
कांस्टेबल मनोज कुमार (पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर) ने जैन मंदिर चोरी और भैंस चोरी करने वाले आरोपितों को पकड़ा. साथ ही नाबालिग बच्चों को दस्तयाब करने और दो स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी में भी अहम भूमिका निभाई.

जिला दक्षिण
कांस्टेबल राघवेंद्र (पुलिस थाना अशोकनगर) ने सेन्ट्रल पार्क में बुजुर्ग महिला से अंगूठी चोरी की वारदात में आसूचना संकलित कर आरोपित को गिरफ्तार कराया.

यातायात शाखा उत्तर
कांस्टेबल रोहिताश ने ड्यूटी जाते समय सड़क हादसे में घायल महिला और उसके दो बच्चों को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना देकर बच्चों को सुरक्षित सुपुर्द किया.

महिला पुलिस नियंत्रण कक्ष
महिला कांस्टेबल सरोज ने महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण में उल्लेखनीय कार्य किया. अगस्त 2025 तक प्राप्त 3341 शिकायतों में से 2948 का निस्तारण उनके प्रयासों से हुआ.

कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य न केवल पुलिस की कार्यक्षमता को दर्शाते हैं, बल्कि जनता के बीच विश्वास भी मजबूत करते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now